बंदर ने घर में घुसकर चार साल के बच्चे को गला दबाकर मारा
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गाजियाबाद क्षेत्र के मोर्टा इलाके में एक बंदर ने चार के बच्चे को मार डाला। बंदर ने जब बच्चे पर हमला किया तब वो अपने तीन साथियों के साथ घर के बाहर आंगन में खेल रहा था। चारों बच्चों के अलावा वहां कोई बड़ा व्यक्ति नहीं था जिसके चलते मौका पाकर बंदर ने हमला कर मोहन नाम के बच्चे को गला दबाकर मार डाला।
पैरों से लाचार था बच्चा
बंदर ने�मोहन नाम के जिस बच्चे को मारा वह पैरों से लाचार था। इसी वजह वह ज्यादातर समय अपने बेडरूम में ही रहता था। लेकिन उस दिन गोलू, श्रीकांत और सोहन के साथ घर से बाहर आकर खेलने लगा। मोहन के बाहर आते ही बंदर आया और उसने बच्चों पर हमला कर दिया। हालांकि बंदर के हमले से गोलू, श्रीकांत और सोहन भागकर घर में घुस गए लेकिन मोहन उसकी पकड़ में आ गया और उसके चंगुल से अपने आप को छुड़ा नहीं पाया।
घर पर कोई नहीं था
घरवालों के मुताबिक जिस समय बंदर ने बच्चों पर हमला किया उस समय घर पर कोई भी बड़ा व्यक्ति नहीं था। मोहन के माता-पिता घर से बाहर थे वहीं उसके दादा-दादी भी किसी कारणवश बाहर गए हुए थे। बंदर के हमले के बाद बच्चों ने पड़ौसियों को इसकी जानकारी दी है जिसके बाद मोहन के घरवालों को बुलाया गया।
बंदर ने फिर की हमले की कोशिश
हमला करने के बंदर वहां से चला गया था, जिसके बाद मोहन को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने से मृत घोषित कर दिया। मोहन की मौत के बाद हमलावर बंदर ने उसी दिन फिर से घर में घुसने की तीन बार कोशिश की, लेकिन गुस्साए मौहल्लेवालों ने उसे भगा दिया। मोहन का परिवार उत्तरप्रदेश के मुजफ्फर नगर का रहने वाला है और पिछले 15-16 सालों से मोर्टा में रह रहा है।