बकरी का दूध 2000 रूपए लीटर, पपीते का एक पत्ता 500 रूपए
डेंगू की बिमारी से निजात पाने के लिए बकरी के दूध और पपीते के पत्तों का इस्तेमाल होने से दामों में बढ़ोतरी
आम तौर पर जहां बकरी का दूध 35-40 रूपए प्रति लीटर मिल जाता है। वहीं हालात ये है कि दिल्ली में अब बकरी का दूध 2000 रूपए प्रति लीटर तक बिक रहा है। वहीं दूसरी ओर पपीते का एक पत्ता 500 रूपए में बिक रहा है।
डेंगू की समस्या का समाधान ढूंढ रहे एम्स और सफदरजंग हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि डेंगू से पीड़ित मरीजों को बकरी का दूध और पपीते के पत्ते का रस सबसे ज्यादा फायदा करता है। इनके सेवन से बल्ड प्लेटलेट्स तेजी से बढ़ते हैं। ऐसे में लोग हर वह उपाय आजमा लेना चाहते हैं जिसके आजमाने से इस बिमारी से निजात मिल सके।
डेंगू से लड़ने के लिए लोग बकरी का दूध और पपीते की पत्तियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसके चलते शहर में इसकी डिमांड काफी बढ़ गई है। हालात ये हो गए है कि बकरी के दूध का एक ग्लास 800 रुपए का और पपीते का एक पत्ता 500 रुपए तक मिल रहा है।
वहीं एक अन्य डॉक्टर का कहना है कि इन उपचारों का वास्तव में कितना लाभ हो रहा है इसके बारे में वह निश्चित रूप से कुछ नहीं कह सकते हैं, लेकिन वह अपने मरीजों को इसके इस्तेमाल से रोकना भी नहीं चाहते हैं।
हालांकि, अभी तक इस धारणा को किसी तरह की वैज्ञानिक प्रमाणिकता नहीं मिली है, लेकिन केमिस्टों ने इसके अर्क से घर में तैयार टैबलेट्स भी रखना शुरू कर दिया है।