बच्चन परिवार दिखा सदमे में देर रात पहुंचे अस्पताल
बच्चन फैमेली की बीती रात बड़ी परेशानी भरी गुज़री, दरअसल अमिताभ के समधी और ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज कई दिनों से मुम्बई के लीलावती अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं जिन्हें देखने पहुंचा बच्चन परिवार भी काफी टेंशन में दिखाई दिया, ख़ासकर ऐश्वर्या।सूत्रों से मिली ख़बर के अनुसार, कृष्णराज पहले भी कैंसर से पीड़ित रह चुके हैं अब फिर से कैंसर के ही लक्षण दिखाई देने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यहां तक कि अभिषेक किसी काम से न्यूयॉर्क गये थे तब भी ऐश पिता की देखभाल के लिए अकेले ही अस्पताल में रहती थी। फिलहाल ऐश्वर्या अपने पिता की पूरी देखभाल करने में लगी हुई हैं। सूत्रों के अनुसार इस साल की शुरुआत में एश्वर्या न्यू ईयर के लिए दुबई गई थीं लेकिन पिता की तबियत के बारे में सुनते ही वह आधे में ही वापस आ गईं। ऐश दुबई में अपने पति अभिषेक और बेटी भी ऐश्वर्या के साथ थीं। हाल ही में स्पोर्ट्स डे के मौके पर स्कूल फंक्शन में ऐश्वर्या बच्चों को और बेटी आराध्या को चीयर करती नजर आई थी उसी दौरान वह अपने पिता की तबीयत पर भी नजर रखे हुए थी।
बता दें कि, ऐश्वर्या को फिल्म सरबजीत के लिए आईएफएफएए ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है इस फिल्म को ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया था ये फिल्म भारतीय नागरिक सरबजीत के जीवन पर बेस्ड थी, जिसे पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने जासूसी के आरोप में मृत्यु दंड की सजा सुनाई थी इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में रणदीप हुड्डा और सपोर्टिंग रोल में ऋचा चढ्ढा नजर आए थे वहीं मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक ऐश्वर्या और अभिषेक लंबे समय बाद एक बार फिर बड़ी स्क्रीन फिल्म ’गुलाब जामुन’ में एक साथ नजर आने वाले हैं।
- - Advertisement - -
- - Advertisement - -