बजाज ऑटो और कावासाकी का भारत में अलायन्स टूटा
मोटरसाइकिल के साथ ही रिक्शा बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो ने प्रीमियम सेगमेंट की मोटरसाइकिल बनाने वाली जापान की कंपनी कावासाकी हैवी इंडस्ट्रीज, जापान के साथ अपना अलायन्स 1 अप्रैल 2017 से समाप्त करने की घोषणा की है।
बजाज ऑटो ने क्या अहम् निर्णय लिया
बजाज ने आज यहां जारी बयान में बताया कि 1 अप्रैल से वह केटीएम ब्रांड से मोटरसाइकिलों की बिक्री नहीं करेगी और अब तक बेची गई मोटरसाइकिलों को किसी तरह की सेवाएं नहीं देगी बल्कि जापानी कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली भारतीय इकाई इंडिया कावासाकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड भारत में केटीएम ब्रांड की मोटरसाइकिलों की बिक्री करने के साथ ही उससे जुड़ी सेवाएं जारी रखेगी।
भारत में रिश्ता टूटा, अन्य देशों में नहीं – नंदी
बजाज ऑटो के प्रोबाइटिंग के अध्यक्ष अमित नंदी ने बताया कि वर्ष 2009 से कावासाकी मोटरसाइकिलों की बिक्री उनके नेटवर्क से की जा रही थी लेकिन अब दोनों कंपनियों ने भारत में अलायन्स समाप्त करने का निर्णय लिया है। भारत को छोड़कर दुनिया के अन्य हिस्सों में दोनों के कारोबारी रिश्ते बने रहेंगे और भविष्य में दोनों कंपनियां एक साथ आ सकती हैं।
प्रोबाइकिंग नेटवर्क को केटीएम डीलरशिप में बदला
बजाज ने कावासाकी के साथ अपने प्रोबाइकिंग नेटवर्क को केटीएम डीलरशिप में बदला है। बजाज-केटीएम पार्टनरशिप ने पहली को-डेवलप प्रोडक्ट साल 2012 में 200 ड्यूक को लॉन्च किया था। बीते 5 साल के दौरान केटीएम सालाना ग्रोथ रेट 48 फीसदी रही और फाइनेंशियल ईयर 2016-17 में इसकी सेल्स करीब 37 हजार यूनिट्स रही। अब ड्यूक और आरसी मॉडल्स को भारत में 300 से ज्यादा केटीएम डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। साथ ही, बजाज केटीएम ब्रांड पर अपना फोकस बढ़ाएगी।
पुराने कस्टमर्स को सर्विस कावासाकी ही देगी
1 अप्रैल 2017 से कावासाकी मोटरसाइकिल्स की बिक्री और आफ्टर सेल्स दी जाने वाली सर्विस (पुराने कस्टमर्स भी शामिल) को कावासाकी हैवी इंडस्ट्री जापान की 100 % सब्सिडयरी ‘इंडिया कावासाकी मोटर्स प्राइवेट लि.’ उपलब्ध कराएगी। कंपनी भारत में जुलाई 2010 से अपने डीलर नेटवर्क के जरिए बिजनेस कर रही है ।
परीक्षित गंगराड़े
- - Advertisement - -