बड़ी लाल बिंदी के लिए फेमस हैं, देश की ये पर्सनालिटीज
- - Advertisement - -
बिंदी सिर्फ मेकअप ही नहीं बल्कि सुहाग का प्रतीक भी है। यह हर महिला की स्ट्रांग पर्सनालिटी को दर्शाती है। फिर वह भले ही आम महिला हो या कोई बड़ी हस्ती। कई नामचीन हस्तियों की तो यह पुख्ता पहचान भी है। हाल ही में रीलिज हुई कुछ फिल्मों में नई एक्ट्रेसेस ने भी बड़ी बिंदी को अपने माथे पर सजाया है। नई जनरेशन में विद्या बालन,मंदिरा बेदी, बिपाशा बसु और सोनाक्षी सिन्हा की बिंदी के प्रति दीवानगी इनकी फिल्मों के अलावा सोशल इवेंट्स में भी नजर आई। नई जनरेशन के फैशन ऑइकॉन के लिए बड़ी बिंदी स्टाइल स्टेटमेट का प्रतीक है। आइए जानते हैं कि देश की उन फीमेल फेमस पर्सनालिटी के बारे में जो माथे पर लाल बड़ी बिंदी सजाकर युवा पीढ़ी के बीच सेल्फ कॉन्फीडेंस, परफैक्टनेस और पॉवरफुल लेडी की छवि बनकर उभरी हैं।
उषा उत्थुप
कांजीवरम साड़ी, बड़ी बिंदी, बालों में गजरा, जैज और पॉप सांग्स में ढले बिंदास गाने। उनकी ड्रेसिंग स्टाइल ने उस धारणा को तोड़ दिया है, जिसमें माना जाता था कि पॉप सिंगर तो वेस्टर्न कपड़ों में ही फबती हैं। लेकिन इस सिंगर ने साबित कर दिखाया कि सिंगिंग अपनी जगह है और ड्रेसिंग अपनी जगह।
वृंदा करात
कम्युनिस्ट पार्टी की तेज तर्रार लीडर। सामाजिक मुद्दों पर बढ़-चढ़कर बोलने वाली। जब ये एयर इंडिया में थीं, तब उन्होंने एयर इंडिया द्वारा लागू उस फैसले का विरोध किया था, जिसमें एयरहोस्टेस को साड़ी की जगह स्कर्ट पहनने को कहा गया था। बाद में एयर इंडिया को यह फैसला वापस लेना पड़ा था। न चेहरे पर ज्यादा मेकअप और न ही ज्यादा ज्वेलरी । केवल कॉटन व सिल्क की साड़ी व माथे पर लाल बड़ी बिंदी ही उनकी पहचान है।
सुषमा स्वराज
बात अगर पारंपरिकता की हो, तो सुषमा स्वराज का नाम भी जरूर आता है। जितने जोश के साथ ये संसद के अंदर मुद्दों को उठाती हैं, अपनी शक्ति से सामने वाले को चुप रहने को मजबूर कर देती हैं। मांग में सिंदूर , माथे पर बड़ी बिंदी और साड़ी के साथ नेताकट जैकेट। इसलिए ये भारत की पॉवरफुल वुमन में गिनी जाती हैं।
सुधा चंद्रन
टीवी सीरियल की रमोला सिकंद यानि सुधा चंद्रन के माथे पर बड़ी बिंदी सजी नजर आती है। पैर केे एक्सीडेंट के बाद भी भरतनाट्यम डांस करने वाली सुधा की असल जिन्दगी से प्रेरित एक फिल्म भी बनी थी नाच मयूरी।
रेखा
उमराव जान की रेखा के पति मुकेश कुमार की मौत के बाद भी रेखा ने सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाना नहीं छोड़ा। होठों पर लाल लिपिस्टिक, बड़ी लाल बिंदी और कंजीवरम की गोल्डन चमक वाली साडिय़ा ही उनके सेल्फ कॉन्फीडेंस को दर्शाती हैं।
पूनम सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम सिन्हा की पहचान यहां तक ही सीमित नहीं है। लोग इनके फैशन सेंस और बड़ी बिंदी के साथ इनके चेहरे पर हरदम देखी जाने वाली मुस्कान के दीवाने हैं।
आशा भोंसले
कैबरे सांग्स से अपने प्रोफेशन की शुरूआत करने वाली वर्सेटाइल सिंगल आशा भौंसले पर पर्ल ज्वैलरी, हल्के रंग की साडिय़ों के साथ माथे पर बड़ी लाल बिंदी वाला लुक काफी जंचता है।
चित्रा मुद्रगल
हिंदी की मशहूर कथाकार को उनके रीडर्स जहां उनकी लेखनी से जानते हैं, वहीं उनकी सादगी भी लोगों को बहुत आकर्षित करती है। जहां तक इनके स्टाइल की बात है तो इनके माथे पर चमकती बड़ी बिंदी और कंटेम्पोरेरी स्टाइल की साडिय़ा हमेशा से इनकी पहचान रही हैं।
नलिनी सिंह
सीनियर जर्नलिस्ट नलिनी सिंह हमेशा अपनी खोजी पत्रकारिता के लिए जानी गई हैं। चूढ़ीदार सूट के साथ माथे पर बड़ी बिंदी उनके व्यक्तित्व को बखूबी दर्शाता है। जहां पत्रकारिता में वे अपनी बेबाक आवाज के लिए पहचानी जाती हैं, वहीं इनकी बिंदी भी इनकी पहचान का एक हिस्सा है।
- - Advertisement - -