बडी इलायची जहां खाने में स्वाद का काम करती है। वहीं यह हमें कई बीमारियों में निजात दिलाने में भी मदद करती है। सर्दियों के दिनों में खांसी जुकाम हो जाए तो बडी इलायची की चाय या काढा बना के पीने से ठंड से राहत मिलेगी। इलायची का प्रयोग हमारे शरीर कई बीमारियों से छुटकारा दिलाती है। साथ ही बडी इलायची का प्रयोग करने से आपकी त्वचा में निखार भी आता है।
सिर दर्द में आराम
सिर दर्द, थकान होने पर बडी इलायची का सेवन करने से बॉडी में थकान होने पर बडी इलायची का सेवन करना लाभदायक होता है।
त्वचा को निखारे
बडी इलायची आपके त्वचा को निखार में और बालों को लंबा, काले घने बनाने में मदद मिलती है।
कैंसर में लाभदायक
बडी इलायची में ऐसे एंटी ऑक्सीडंेट्स पाए जाते हैं जो कि कैंसर के मरीज को देने से लाभदायक साबित होते हैं।