बढऩे वाला है फेसबुक परिवार, आने वाला है नया मेहमान
फेसबुक फैमिली में एक नया मेहमान आने वाला है। जी हां, फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग एक बार फिर पिता बनने वाले हैं। ये जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक पर दी है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि हमारा परिवार बढऩे वाला है, और हमारी बेटी मैक्सिमा की एक छोटी बहन आने वाली है। इसी के साथ फेसबुक फैमिली भी बढ़ जाएगी। उन्होंने ये भी लिखा है कि हम अपनी दूसरी संतान के लिए इंतजार नहीं कर सकते और दूसरी सशक्त महिला को बड़ा करने में हम अपनी बेहतर कोशिश करेंगे।
आपको बता दें कि मार्क जुकरबर्ग की पत्नी प्रिसीला को अपनी पहली संतान के जन्म से पहले काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। मैक्सिमा से पहले तीन बार उनका मिसकैरेज हो चुका था, ये वक्त इस परिवार के लिए मुश्किलों भरा था। लेकिन उन्होंने अपनी हिम्मत का परिचय देते हुए डॉक्टरी सलाह के साथ अपनी पहली संतान मैक्सिमा को जन्म दिया। मैक्सिमा अब 15 महीने की हो चुकी है। मार्क ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि एक बहन का प्यार पाने से बड़ा गिफ्ट में सोच भी नहीं सकता। मैं बहुत खुश हूं कि मेरी बेटी मैक्सिमा और आने वाली संतान को एकदूसरे से बहन का प्यार मिलेगा।
जुकरबर्ग की पत्नी प्रिसीला पेशे से डॉक्टर हैं। बेटी के जन्म के बाद जुकरबर्ग ने कहा था कि वे फेसबुक से हुई कमाई का 99 फीसदी हिस्सा दुनिया में आने वाली जिंदगियों का जीवन स्तर सुधारने के वास्ते परोपकारी पहल को दान करेंगे।
- - Advertisement - -
- - Advertisement - -