टीम इंडिया के 6 फीट 2 इंच लंबे बेस्ट स्पिनर बनाने के बाद खुद को ऑलराउंडर तक साबित कर चुके रविचंद्रन अश्विन आज यानी गुरूवार को 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 17 सितंबर 1986 को चैन्नई में हुआ था। अश्विन की प्रोफेशनल लाइफ की तरह ही पर्सनल लाइफ भी इंटरेस्टिंग है। आइए जानते है बर्थडे ब्वॉय अश्विन के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग बातें….
- आइए जानते है बर्थडे ब्वॉय अश्विन के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग बातें….
- बी-टेक के स्टूडेंट हैं अश्विन- अश्विन बी-टेक कर चुके हैं और एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से उन्होंने यह डिग्री ली है। वो पढ़ाई में काफी तेज रहे हैं लेकिन उन्होंने क्रिकेट को अपना करियर बनाया। अश्विन के पिता भी तमिलनाडु के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं, हालांकि उन्हें इंटरनेशमल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला।
- क्रिकेट नहीं फटबॉल था पहला प्यार – भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह रविचंद्रन अश्विन का भी पहला प्यार फुटबॉल था, लेकिन बाद में उन्होंने क्रिकेट में करियर बनाया।
- बचपन की दोस्त के संग लिए सात फेरे- आर. अश्विन ने अपनी कॉलेज की दोस्त प्रीति नारायण से 13 नवंबर, 2011 को शादी की। प्रीति नारायण अश्विन के कॉलेज के दिनों से ही दोस्त थीं। और यह दोस्ती प्यार में कब बदल गई पता ही नहीं। हालांकि दोनों स्कूल से ही एक दूसरे को जानते थे और दोनों माता-पिता की सहमति के बाद शादी कर ली।
- ओपनिंग बैट्समैन से बॉलर- बहुत ही कम लोगों को यह पता होगी कि अश्विन एक बेहतरीन ओपनिंग बैट्समैन के तौर पर करियर की शुरुआत की थी, लेकिन 14 साल की उम्र में गंभीर चोट के बाद से उनका खेल प्रभावित हुआ। गंभीर चोट से उबरने के बाद अश्विन जब फिर से क्रिकेटर खेलने उतरे तो उनकी मां ने उन्हें बॉलिग की सलाह दी और उनका प्रयास रंग लाया।
- अर्जुन अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हैं अश्विन- धातक स्पिनर अश्विन को 2014 में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया था। इसके अलावा वो 2012-13 सीजन में बीसीसीआई द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए थे।
- 500 रन पूरे कर चुके हैं अश्विन- अश्विन ने अपने 11वें टेस्ट मैच में 500 रन पूरे कर लिए थे। 11 टेस्ट मैच में 500 रन और 50 विकेट लेने वाले वो भारत के पहले क्रिकेटर बने। ऑस्ट्रेलिया के जैक ग्रेगरी और इंग्लैंड के इयान बॉथन ने भी 11 टेस्ट मैचों में ही यह कारनामा किया था। पहले ही टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच बनने वाले आर अश्विन तीसरे भारतीय क्रिकेटर बने। उनसे पहले नरेंद्र हिरवानी और प्रवीण आमरे ऐसा कर चुके हैं।
- आर अश्विन ने गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी में अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा। 2012-13 गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी में उन्होंने 28 विकेट झटके। इससे पहले यह रिकॉर्ड कुंबले का नाम दर्ज था जिन्होंने 2004-05 में 27 विकेट लिए थे।
- इसी साल बने पिता टीम इंडिया का ये स्टार स्पिनर इसी साल पिता बना। उनकी पत्नी प्रीति नारायण ने 9 जुलाई को चेन्नई के फोर्टिस हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया। अश्विन ने मीडिया से छुपाते हुए ये खबर अपनी फैमिली और फ्रेंड्स से ही शेयर की थी।
- बता दें कि अश्विन की पत्नी प्रीति और धोनी की पत्नी साक्षी एक-दूसरे की क्लोज फ्रेंड्स हैं।
- सचिन की वाइफ अंजली और प्रीति काफी क्लोज फ्रेंड मानी जाती हैं।
- प्रीति और अश्विन एक-दूसरे को बचपन से ही जानते थे।