बर्थडे स्पेशलः टीम इंडिया के लंबू खिलाड़ी बने 8वें बेस्ट बॉलर
टीम इंडिया के लंबू खिलाड़ी इंशात शर्मा का आज यानी 2 सितंबर को 27वां जन्मदिन मना रहे हैं। लंबे बालो वाले इंशात का जन्म 2 सितंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था। हाल ही में हुए श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में फास्ट बॉलर इंशात शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 200वां विकेट हासिल किया है। ईशांत ने अपने करियर के 65वें टेस्ट मैच में खेलते हुए 200 विकेटों का आंकड़ा छुआ। वह ऎसा करने वाले भारत के चौथे तेज गेंदबाज हैं।
<
>
इशांत का अंदाज कुछ इस तरह का है। लंबे बाल रखने के शौकीन टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज ने मई 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और इसी साल जून माह में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में आगाज किया था।
ताजा अपडेट के लिए Youthens News के फेसबुक पेज को लाइक करे...