बहू के आरोपों पर भड़की युवराज की मां, कहा- तलाक नहीं हुआ अभी
टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो ’बिग बॉस’ सीजन 10 की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है। खास बात तो ये है कि इस सीजन में 8 सेलेब्रिटीज और 8 आम लोग शो में एंटर हुए हैं। जिसमें क्रिकेटर युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा शर्मा भी शो की गेस्ट बनी हैं। बिग बॉस के घर में एंट्री के दौरान आकांक्षा ने सलमान से बात करते हुए अपने ससुराल को लेकर चौका देने वाले खुलासे किए। जिससे खलवली मच गई है।
दरअसल आकांक्षा ने अपनी सास शबनम (युवराज की मां) की बुराई नेशनल टेलिविजन पर करती दिखाई दीं। उन्होंने बताया कि वो अपनी सास के बुरे एटिट्यूड से इतनी ज्यादा परेशान थीं कि उन्हें घर छोड़ने का फैसला करना पड़ा। आगे उन्होंने बताया एक समय ऐसा भी था जब उनके पास सिर्फ 3 हजार रूपये थे और वो अपने ससुराल से भागने की सोच रही थीं। आकांक्षा के भाई ने उन्हें समझाया कि उन्हें अपनी जिंदगी में आगे बढना चाहिए। उस स्थिति से बाहर निकलने के लिए आकांक्षा ने बिग बॉस में आने का फैसला लिया। आकांक्षा ने बिग बॉस में बताया कि उन्हें सिर्फ इस शादी से आजादी चाहिए। इसके लिए उन्हें पैसा या फिर कुछ भी युवराज सिंह के परिवार से नहीं चाहिए।
फिर क्या इसके बाद आकांक्षा के इन आरोपों पर युवराज की मां शबनम सिंह सामने आ गई हैं और अपना पक्ष खुलकर रखा है। उन्होंने एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा है कि आकांक्षा और जोरावर के तलाक का मामला अभी कोर्ट में लंबित है। आकांक्षा को कोई अधिकार नहीं है की वो इस मैटर के बारे में पब्लिकली बात करे। मैने कोर्ट में उसके खिलाफ पिटिसन फाइल कर दी है। मैं नहीं चाहती की बाहर का कोई भी इस मैटर के बारे में जाने।’’ अकांक्षा और जोरावर दोनों की शादी 2014 में हुई थी, लेकिन ये शादी मात्र 4 महीने बाद ही टूट गई। मीडिया में खबर आयी थी कि अपने छोटे भाई की शादी को बचाने के लिए युवराज सिंह ने भरसक कोशिश की लेकिन वो असफल रहे।