बांग्लादेश पहुंची टीम इंडिया, 10 जून से खेला जाएगा वनडे टेस्ट
15 साल में बांग्लादेश से एक भी मैच नहीं हारा है भारत
ढाका। बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही क्रिकेट श्रृंखला के लिए विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को ढाका पहुंच गयी। इस श्रृंखला में भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमें एकमात्र टेस्ट के बाद तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलेंगे। बांग्लादेश से भारत 15 साल में एक भी मैच नहीं हारा है। इस टूर के लिए भारत के पास स्थाई कोच भले ही नहीं है, फिर भी वह कतई कमजोर नहीं है। हाल में ही पाकिस्तान को करारी मात देने वाली बांग्लादेशी टीम भी कमजोर नहीं है।
भारत की 14-सदस्यीय टीम कोलकाता से ढाका के लिए रवाना हुई जहां टीम श्रृंखला से पहले एक शिविर में हिस्सा ले रही थी।
भारत और बांग्लादेश में टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड..
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक सात मैच खेले हैं, जिसमें छह में उसे जीत हासिल हुई है जबकि एक मैच ड्रा रहा था। सभी टेस्ट मैच बांग्लादेश में खेले गये हैं और अंतिम बार दोनों टीमें 2009-2010 में द्विपक्षीय श्रृंखला में एक-दूसरे से भिड़ी थी। भारत ने इस श्रृंखला को 2-0 से जीत लिया था।
2000 | ढाका | भारत विजयी | 9 विकेट से |
2004 | ढाका | भारत विजयी | पारी और 140 रनों से |
2004 | चित्तगोंग | भारत विजयी. | पारी और 83 रनों से |
2007 | चित्तगोंग | टेस्ट मैच ड्रॉ रहा | ……….. |
2007 | ढाका : | भारत विजयी | पारी और 239 रनों से |
2010 | चित्तगोंग | भारत विजयी | 113 रनों से |
2010 | ढाका | भारत विजयी | 10 विकेट से |
धोनी के रिटायरमेंट के बाद कोहली का पहला ‘टेस्ट’
महेंद्र सिंह धोनी के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद कप्तान बनाये गये कोहली ने कहा, “मैंने आस्ट्रेलिया में कप्तानी के दौरान बहुत कुछ सीखा। टीम की क्षमता बहुत अच्छी है और मैं निरंतरता बरकरार रखना चाहता हूं। यह निर्भर करता है, कि आप गलतियों से कैसे सीखते हैं।” लंबे समय के लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा कि वह ड्रेसिंग रूम में जोश भरना चाहते हैं। उन्होंने कहा निश्चित तौर पर हम ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं, जहां खिलाडी अपनी क्षमता को लेकर विश्वस्त हों। हमारे पास लक्ष्य और उसे हासिल करने को लेकर योजनाएं हैं। मेरे ख्याल से इस तरह का माहौल होना चाहिए, जहां खिलाड़ी हर दिन टीम के लिए अपने में सुधार लाना चाहें।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के वक्त कोहली की कप्तानी में कुछ खामियां भी सामने आई थीं। पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कोहली के फील्ड प्लेसमेंट और बॉलर्स बदलने के फैसलों पर सवाल उठाए थे। क्लार्क ने कहा था- चौथे टेस्ट के पहले दिन चाय के बाद कोहली ने शमी, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार से एक-एक ओवर के स्पेल क्यों कराए? ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ईयान चैपल को भी यह बात समझ नहीं आई। उन्होंने कहा- लीडिंग बॉलर्स को सिर्फ एक ओवर देना कोहली की बेसब्री दर्शाता है। ऐसे फैसलों से टीम की बॉलिंग प्रभावित होती है।
फिटनेस में सुधार की जरूरत : कोहली
कोहली ने कहा कि टीम अच्छी स्थिति में है। खेल के मामले में हम बेहतर नजर आ रहे हैं। फिटनेस हालांकि एक क्षेत्र है, जहां हमें खुद में और सुधार की जरूरत है। ताकि हमारे खिलाड़ी कम चोटिल हों और जीत की निरंतरता बनाए रखने के लिहाज से हमें टीम में कम बदलाव करने पड़ें। बांग्लादेश रवाना होने से पहले कोहली का कहना था, कि टीम इंडिया को टेस्ट मैचों में जीतने का विजन तैयार करना होगी। इसकी शुरुआत बांग्लादेश दौरे से करनी होगी। एटिट्यूड, फिटनेस लेवल और स्किल्स बढ़ाने पर भी कोहली फोकस करेंगे। कोहली बांग्लादेश दौरे को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत में ही अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 4 टेस्ट मैचों की तैयारी के रूप में ले रहे हैं। उनका कहना है कि बांग्लादेश दौरे से मिलने वाली लर्निंग साउथ अफ्रीका के खिलाफ काम आएगी।
- - Advertisement - -