बालों में लाएं चमक
आप बालों को कलर करती हैं तो बहुत जल्दी-जल्दी कलर न करें। इसके बजाय समय-समय पर मेहंदी व आंवले का चूर्ण इस्तेमाल करें।
नींबू का रस
– आधा टी-कप दही में थोडा सा नींबू का रस मिलाकर सिर में लगाएं। करीब 15 मिनट लगाएं रहने के बाद बाल धुलें। इससे बालों में चमक आती है और रूसी की समस्या भी खत्म हो जाती है।
पपीता
– बालों में शैंपू करने का पहले पपीते के टुकड़े अच्छी तरह मसल लें और इसमें थोड़ा सा दही मिला लें। इस पेस्ट को बालों में लगायें। इससे बाल मुलायम होंगे।
तौलिए को गर्म पानी में भिगोकर बालों में लपेटें। इससे बालों में चमक आती है।
- - Advertisement - -
ताजा अपडेट के लिए Youthens News के फेसबुक पेज को लाइक करें...