बाहुबली-2 को सिंगापुर में नहीं मिला दर्शकों का प्यार, ये है बड़ी वजह
भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने वाली एसएस राजमौला की फिल्म बाहुबली-2 ने भले ही दुनिया में खूब नाम कमाया हो, लेकिन सिंगापुर में इस फिल्म को दर्शक नहीं मिले। दरअसल, सिंगापुर के सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को एडल्ट सर्टीफिकेट दे दिया है। यानि की फिल्म को एनसी सर्टिफिकेट दिया गया है। जिसमें 16 साल से कम उम्र के बच्चों को फिल्म देखने की इजाजत नहीं है।
खबरों की मानें तो इस मामले पर भारतीय सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने कहा है कि हमने फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दिया था, साथ ही फिल्म का कोई सीन भी नहीं काटा था। लेकिन सिंगापुर सेंसरबोर्ड को इस फिल्म के दृश्य काफी हिंसक लगे। जिसमें सैनिकों के गला काटने वाले सीन, युद्ध वाले सीन शामिल थे। वैसे एशिया और यूरोप में ज्यादातर भारतीय फिल्मों को ए सर्टिफिकेट दिया जाता है।
- - Advertisement - -