बिहार ने कर दी हद पार, यूनिवर्सिटी भूली एग्जाम के लिए पेपर प्रिंट कराना
- - Advertisement - -
बिहार से अब तक नकल करवाने की खबरें तो सामने आ रही थीं, आपको बता दें कि बिहार को नकल के मामले में टॉप पर रखा जाता है। लेकिन इस बार तो बिहार ने नकल से भी बड़ी भूल कर डाली। आपको जानकर हैरानी होगी कि एगजाम के दौरान जहां पूरी यूनिवर्सिटी के लोग व्यस्त होते हैं, वहीं बिहार की यूनिवर्सिटी तो इतनी व्यस्त थी कि एग्जाम के लिए पेपर प्रिंट करवाना ही भूल गई।
जी हां, बिहार में तिलका मांझाी भागलपुर यूनिवर्सिटी हिंदी प्रश्र-पत्र को छपवाना ही भूल गई। बरबस ही ये यूनिवर्सिटी की लापरवाही को दर्शाता है। परीक्षा 13 अप्रैल को होना थी, लेकिन प्रश्र-पत्र प्रिंट न हो पाने के कारण परीक्षा 22 अप्रैल तक स्थगित कर दी गई है। जब 94 स्टूडेंट परीक्षा देने पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। इसके बाद सभी स्टूडेंट्स बिना परीक्षा दिए ही वापस लौट गए।
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक और हिंदी स्नातकोत्तर विभाग के प्रमुख को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बता दें कि पोस्ट ग्रेजुएशन की सेकंड सेमेस्टर का ये लास्ट पेपर था। विश्वविद्यालय के सूत्रों के अनुसार पेपर प्रिंट करने के लिए उन्हें प्रश्र-पत्र भी नहीं भेजे गए थे।
- - Advertisement - -