बीएसएफ से जुड़कर करें देशसेवा
देश के लिए कुछ करने की चाहत तो सभी के अंदर होती हैं और सभी इसे अपने तरीके से पूरा भी करतें हैं। आप भी अगर आप में भी देश सेवा करने का जज्बा है तो आप भी सीमा सुरक्षा बल के साथ जुड़कर देश की सेवा कर सकतें है। हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं। इसमें कुल पद 230 हैं। इनमें सब इंस्पेक्टर के 23 और हेड कॉस्टेबल के 207 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
आयु सीमा -20- 25 साल है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।
वेतनमान -9,300 रुपये से 34,800 रुपये एवं 4,200 ग्रेड पे और हेडकांस्टेबल के लिए 5,200 रुपये से 20,000 रुपये एवं 2,400 रुपये है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट करने के बाद उनका शारीरिक परीक्षण जांच किया जाएगा।
आवेदन की अंतिम तारीख 7 सितंम्बर है। ऑफिशियल वेबसाइट www-bsf-nic-in पर लॉग ऑन कर आवेदन कर सकते हैं।