Thursday, August 31st, 2017
Flash

बेहद खूबसूरत हैं ये पाकिस्तानी वुमन पॉलिटिशियन्स




Politics

[avatar user=”ruchi” size=”thumbnail” align=”left” /]

ayla malik_Fotor_Fotor_Collage_Fotor

बात एजुकेशन की हो, इकोनॉमी की हो, सर्विस की हो या हैल्थ की हो आज हर फील्ड में वुमन्स अपना सपोर्ट दे रही हैं। इन दिनों पॉलिटिक्स में भी वुमन्स अपना काफी सपोर्ट दे रही हैं। इनमें यंग फीमेल पॉलिटिशियन्स की संख्या ज्यादा है। वर्ल्ड में कई ऐसी पावरफुल वुमन्स मिलेंगी जो किसी पॉलिटिकल पार्टी को लीड कर रही हैं। जब बात वर्ल्ड की हो तो पाकिस्तान पीछे कैसे हट सकता है। जी हां…पाकिस्तान में भी आजकल वुमन पॉलिटिशियन्स का रोल बढ़ता ही जा रहा है। पाकिस्तान की पावरफुल वुमन पॉलिटिशियन्स की लिस्ट में से आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी 10 पॉलिटिशियन्स के बारे में जो हैं ग्लैमरस और अट्रैक्टिव…

मरियम नवाज

Maryam Nawaz_Fotor

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज पाकिस्तानी पॉलिटिक्स का एक खूबसूरत चेहरा है। मरियम नेशनल पॉलिटिकल पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग में काफी एक्टिव रहती हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि वे बेहद खूबसूरत हैं। मरियम पाकिस्तानी वुमन पॉलिटिशियन्स में सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव और इनोसेंट पर्सनेलिटी हैं।

आयला मलिक

ayla malik_Fotor

आयला पाकिस्तान की खूबसूरत और यंग पालिटिशियन्स में से एक हैं। वे पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति सरदार फारूख अहमद खान की भतीजी और पूर्व संघ मंत्री सुमायरा मलिक की बहन हैं। हाल ही में आयला ने इमरान खान के पार्टी के लिए समर्पण और कार्यों को देखकर उनकी पार्टी ’पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को ज्वॉइन किया है।

हिना रुबानी खार

hina_Fotor

पाकिस्तान की पहली फीमेल फोरेन मिनिस्टर हिना भी खूबसूरती के मामले में कम नहीं हैं। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और नेशनल असेंबली की मेंबर हिना अपने अट्रैक्टिव और फैशनेबल वियर्स के लिए जानी जाती हैं। उनके आउटफिट्स और हैण्डबैंग्स के कारण वे हमेशा सुर्खियों में छाईं रहती हैं।

कश्मला तारिक़

kashmala_Fotor

पाकिस्तानी मुस्लिम लीग से ताल्लुक रखने वाली कश्मला पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की मेंबर हैं। कश्मला वुमन्स राइट्स के लिए भी काम करती हैं। वे अपनी ड्रेसिंग और मुखर बयानों की वजह से पाकिस्तान का काफी मशहूर चेहरा हैं।

मारवी मेनन

marvi_Fotor

मारवी राष्ट्रहित के मुद्दों पर खुल कर अपना नज़रिया पेश करने के लिए पाकिस्तान में काफी मशहूर हैं। पूर्व एमएनए ’मेंबर ऑफ नेशनल असेंबली’ और 2008 के चुनाव में महिला सीट से निर्वाचित होने वाली मारवी सबसे कम उम्र की विधायक रही हैं। पाकिस्तानी मुस्लिम लीग के प्रमुख, बिजनेसमैन और टीचर रहे निसार मेनन की बेटी मारवी फिलहाल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं।

ससुई पलिजो

sassui_Fotor

ससि नाम से जानी जाने वाली ससुई पाकिस्तान की यंग पॉलिटिशियन और कॉलमनिस्ट हैं। पाकिस्तान पीपुल्स पाटी से ताल्लुक रखने वाली ससुई सिंधी पाकिस्तानी पॉलिटिशियन हैं। ससुई अपनी टिपिकल सिंधी ब्यूटी के लिए जानी जाती हैं। इस चार्मिंग वुमन पॉलिटिशियन के कई फैन्स हैं।

सुमायरा मलिक

sumaira_Fotor

अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर सुमायरा पाकिस्तानी पॉलिटिशियन के अलावा सामाजिक और मानवीय अधिकार कार्यकर्ता भी हैं। सुमायरा कालबाग़ के नवाब आमिर मोहम्मद खान की पोती और मलिक अल्लाहयर खान की बेटी हैं। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति सरदार फारूख़ खान रिश्ते में इनके चाचा लगते हैं।

शाजिया मर्रि

shazia_Fotor

शाजिया सिंधी बलूच पाकिस्तानी पॉलिटिशियन और नेशनल असेंबली की मेंबर हैं। ये सिंध के इंफॉरमेशन और इलेक्ट्रिक पावर की प्रांतीय मंत्री हैं। प्रभावशाली और दिग्गज सिंधी पॉलिटिशियन्स के परिवार से ताल्लुक रखने वाली शाजिया 2002 में पहली बार विधानसभा की सदस्य चुनी गईं। इसके बाद 2008 में एक बार फिर इन्हें प्रांतीय विधानसभा के सदस्य के रूप में चुना गया।

फराहनाज़ इस्पहानि

farahnaz_Fotor

पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी से ताल्लुक रखने वाली फराहनाज़ को 2008 में नेशनल असेंबली का मेंबर चुना गया और उन्होंने 2012 तक अपनी सेवाएं दी। पॉलिटिशियन होने के अलावा फराहनाज़ जर्नलिस्ट और एक अच्छी नीति विश्लेषक भी हैं। फराहनाज़ फिलहाल वुडरो विल्सन सेंटर में पब्लिक पॉलिसी स्कोलर हैं।

शाहीन कौसर दार

shaheen_Fotor

शाहीन आजाद जम्मू-कश्मीर के लेजिस्लेटिव असेंबली की डिप्टी स्पीकर हैं। पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी से ताल्लुक रखने वाली शाहीन पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी आजाद जम्मू-कश्मीर की मुख्य आयोजक भी हैं।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories