बैंक की लाइन से मिलेगी निजात, घर आएगा कैश
- - Advertisement - -
इस समय नोटों को लेकर देश में मारा-मारी का माहौल है। बैंकों में लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। एटीएम में कैश की कमी है। लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार ने लोगों को लंबी लाइन से निजात दिलाने के लिए एक हल खोज निकाला है। अब जल्द ही माइक्रो एटीएम खुद आपके घर पहुंचेगा और आपको बैंकों में लगने वाली लंबी-लंबी लाइन से मुक्ति मिलेगी।
ऐसा हम नहीं कर रहे है बल्कि सरकार कह रही है। आर्थिक मामले के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा है, ‘हमने ये तय किया है कि बड़ी संख्या में माइक्रो एटीएम लगाए जाएँगे। माइक्रो एटीएम को पूरे देश में भेजा जाएगा और ये एटीएम आपको डेबिट और क्रेडिट कार्ड आपको कैश देंगे। ये माइक्रो एटीएम सामान्य एटीएम की तरह ही काम करेंगे और इनसे उतने ही पैसे निकाले जा सकेंगे जितने सामान्य एटीएम से निकाले जाते हैं।’
क्या है माइक्रो एटीएम
माइक्रो एटीएम एक कार्ड स्वाइप मशीन है लेकिन इस मशीन का काम साधारण स्वाइप मशीन से कई ज्यादा है। यह मशीन जीपीआरएस के जरिए बैंक के सर्वर से जुड़ी रहती है। कुछ मशीनों में फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा होता है।
कैसे करती है काम
माइक्रो एटीएम एक छोटी-सी मशीन है। इसमें कार्ड स्वाइप करके आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। स्वाइप करने के बाद मशीन जीपीआरएस के माध्यम से आपके बैंक के सर्वर से कॉन्टेक्ट करती है। कार्ड स्वाइप करने के बाद आपको मशीन पर अपना अंगूठा लगाना होगा। इसके बाद चार अंकों का पिन दबाना होगा। आपकी केवाईसी की जांच के बाद आपके अकाउंट से पैसा डेबिट हो जाता है। हालांकि इस मशीन से रुपए निकलने की बजाय मशीन के साथ आया बैंक मित्र आपको कैश देता है।
- - Advertisement - -
- - Advertisement - -