बैंक में निकली बंपर भर्ती करें आवेदन
नई दिल्ली। अगर आप बैंक में अपना करियर बनाना चाहतें है तो मैसूर में 373 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। ये भर्तियां स्टेट बैंक ऑफ मैसूर से प्रायोजित कावेरी ग्रमीण बैंक के लिए हैं।
इन भर्तियों में
अधिकारी वर्ग-I के 141 पद,
अधिकारी वर्ग -II के 51 पद,
अधिकारी वर्ग-III के 04 पद
क्लर्क के 177 पदों
पर भर्ती के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदनकर्ता का किसी भी मान्यता प्रात्म विश्वविधालय से स्नातक होना अनिवार्य रखा गया है। उम्मीदवारों को कंप्यूटर तथा क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना भी अनिवार्य किया गया है।
आयु सीमा
सभी पदों के लिए आयु सीमा पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है।
पे स्केल
विज्ञापित पदों में
अधिकारी वर्ग I के लिए 14,500 से 25,700 रुपये,
अधिकारी वर्ग-II के लिए 19,400 से 28,100 रुपये,
अधिकारी वर्ग-III के लिए 25,700 से 31,500 रुपये
कार्यालय सहायक के लिए 7200 से 19,300 रुपये प्रतिमाह वेतनमान के रुप में मिलेंगे।
चयन प्रक्रिया
इन वैकेंसी के लिए आवेदन आप आनलाइन कर सकतें है। तथा इसके लिए चयन लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। तथा दोनो के अंको के आधार पर किया जाएगा। अंतिम तिथी और आवेदन प्रक्रिया योग्य उम्मीदवार आवेदन के लिए कावेरी बैंक की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 22 दिसंबर, 2014 से 6 जनवरी, 2015 के बीच किए जा सकते हैं। पंजीकरण तथा अन्य आवश्यक जानकारी व निर्देश के लिए उम्मीदवार http://www.kaverigrameenabank.com/index.php/careers पर लॉग ऑन करें।
- - Advertisement - -