बॉक्स ऑफिस पर ‘ब्रदर्स’ का कमाल, 2 दिनों में 36 करोड़ के पार
मुंबई। अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘ब्रदर्स’ का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला। ‘ब्रदर्स’ ने रिलीज के दूसरे दिन भी शानदार कलेक्शन किया। पहले ही दिन साल की दूसरी सबसे बड़ी शुरूआत करने वाली फिल्म बन गई है। पहले दिन 15.20 करोड़ रूपए कमाने वाली फिल्म ब्रदर्स ने दो दिन में 36.63 करोड़ रूपए कमा लिए हैं।
‘ब्रदर्स’ ने रिलीज वाले दिन ही 15.20 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन 21.43 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह कुल कमाई 36.63 करोड़ रुपए। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछली फिल्म ‘एक विलन’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 16.72 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
फिल्म का निर्देशन करन मल्होत्रा ने किया है। साथ ही धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकी श्रॉफ और अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडिस भी अपनी अहम भूमिकाओं में हैं।
- - Advertisement - -