बॉडी पर बनी ये पेंटिंग्स देख चौंक जाएंगे आप
जापान। जापान की आर्टिस्ट चू सान द्वारा बॉडी पर बनाई गई ये पेंटिंग्स अच्छे-अच्छों के होश उड़ा देती हैं। चू ने बॉडी पेंटिंग में महारथ हासिल कर रखी है। वे बॉडी पेंटिंग में इतनी माहिर हैं कि किसी भी तरह की डिजिटल एडिटिंग का इस्तेमाल नहीं करती हैं। जापान की इस आर्टिस्ट ने सबसे पहले इस कला का प्रयोग अपने यूनिवर्सिटी एग्जाम के दौरान अपने ही हाथों के पीछे एक रीयल जैसी दिखने वाली आंख बनाकर किया था। आइए आप भी देखिए ऐसी ही कुछ पेंटिंग्स
<
>
|