बॉलीवुड की टॉप 10 अभिनेत्रियां जो अब भी हैं कुंवारी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्रियों के युं तो लाखों करोड़ों दीवाने होते हैं। कई लोग इनसे शादी करने का ख्वाब देखते हैं, लेकिन ये अभिनेत्रियां ऐसी हैं जो अपने जमाने में बॉलीवुड की नामचीन हीरोइनें रह चुकी हैं और बेशुमार दौलत की मालकिन होने के साथ ही खूबसूरत भी हैं बावजूद इसके भी अभी तक कुंवारी ही हैं। इन्हें अभी तक कोई परफेक्ट जीवन साथी नहीं मिला है। कहते हैं कि भगवान ऊपर से जोड़े बना कर भेजता है, लेकिन इन 10 बॉलीवुड अभिनेत्रियों को उनका जोड़ीदार अब तक नहीं मिल पाया, जबकि इन सभी की शादी की उम्र लगभग निकल चुकी है। आइए आज हम आपको ऐसी ही अभिनेत्रियों से मिलाते है जो अभी तक अविवाहित है।
सुष्मिता सेन
अपने जमाने में ऐश्वर्या राय को टक्कर देने वाली सुष्मिता सेन नवंबर में 40 साल की हो जाएंगी। लाखों दिलों की धड़कन रह चुकीं सुष्मिता को अब तक कोई जीवन साथी नहीं मिल पाया है। बता दें कि अभिनेत्री आजकल मुंबई स्थित एक होटल के मालिक रितिक भसीन को डेट कर रहीं है। लेकिन उनका कहना है कि अभी वह शादी के लिए तैयार नहीं है।
अमीषा पटेल
अभिनेत्री अमीषा पटेल की बात करे तो वे 39 साल की हो चुकी है, लेकिन अभी तक उनको परफेक्ट हमसफर नहीं मिला है। कहो न प्यार है से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली इस अभिनेत्री के अफेयर की खबरें फिल्मकार विक्रम भट्ट के साथ मीडिया में खूब छाई रहीं। इसके बाद खबर आई थी कि वे अपने बिजनेस पार्टनर कुणाल गूमर को डेट कर रही हैं।
शमिता शेट्टी
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता 36 की हो चुकी हैं परन्तु अब तक शादी की उनकी प्लानिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
प्रिटी जिंटा
40 की हो चुकीं प्रिटी जिंटा ने वर्ष 2013 में पहली बार “इश्क इन पेरिस” को प्रोड्यूस किया था। प्रीति कुछ समय पहले मार्क रॉबिन्सन को डेट कर रहीं थी, लेकिन जल्द ही उनसे अलग भी हो गई। उसके बाद 2005 में वह बिजनेसमेन नेस वाडिया को डेट करने लगीं, लेकिन 2009 में उनसे भी अलग हो गई। 40 की हो चुकीं प्रिति जिंटा को अभी तक कोई परफेक्ट पार्टनर नहीं मिला।
उर्मिला मातोड़कर
उर्मिला मांतोडकर 40 साल की उम्र में भी कुंवारी ही है। उर्मिला का नाम कुछ समय पहले डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के साथ जोड़ा गया था, लेकिन उन्होंने कभी भी इस बात के लिए हांमी नहीं भरी और अफवाह बता कर टालतीं रहीं। 40 वर्षीय उर्मिला अब भी शादी करने के लिए तैयार नहीं है उनका कहना है कि जब सही समय आएगा तब वह शादी कर लेंगी।
अमृता राव
विवाह, मैं हूं ना, इश्क विश्क और सत्याग्रह जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव भी 33 साल की हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक उनकी शादी नहीं हुई है।
तब्बू
बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू 43 साल की हो चुकी हैं। 43 साल की हो चुकी इस अभिनेत्री का नाम कई सितारों का साथ जोड़ा गया, लेकिन अभी तक उनकी शादी नहीं हुई हैं। वह अभी भी सिंगल ही है।
दिव्या दत्ता
‘बागवान, ’भाग मिल्खा भाग, ‘बदलापुर’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकीं दिव्या दत्ता 38 साल की हो गईं हैं पर अब तक कुंवारी हैं।
बिपाशा बसु
अभिनेत्री बिपाशा बसु का नाम जॉन अब्राहम और हरमन बावेजा के साथ खूब चर्चा में रहा। परन्तु शादी अब तक नहीं कर पाईं हैं। इन दिनों वह अभिनेता करन सिंह ग्रोवर को डेट कर रही हैं। इनकी उम्र भी 36 की हो चुकी है।
तनिषा मुखर्जी
बॉलीवुड अभिनेत्री तनिषा 36 साल की होने के बाद भी कुंवारी ही हैं। ’बिग बॉस’ फेम तनिषा के एक्टर अरमान कोहली संग अफेयर के चर्चे सुर्खियों में रहे है, लेकिन बाद में दोनों आपसी सहमती से अलग हो गए। 36 साल की हो चुकी तनिषा की शादी के बारे में अब तक कोई प्लानिंग की जानकारी नहीं है।
नेहा धूपिया
33 साल की हो चुकी नेहा सबसे ज्यादा चर्चाओं में अपनी फिल्म जूली को लेकर आईं थीं। नेहा अपनी फिल्मों की वजह से तो कम ही चर्चा में रहीं, लेकिन हां वह बयानों और अफेयर की वजह से सुर्खियों में हमेशा बनी रही। नेहा का नाम एक समय क्रिकेटर युवराज के साथ भी जुड़ा। नेहा का नाम वेनेजुएला के बॉयफ्रेंड जेम्स सिल्वेस्टर से भी जुड़ा। इतना ही नहीं खबर तो यह भी थी कि जेम्स नेहा के लिए भारत में ही बस गए थे, लेकिन कुछ महीने पहले ही वे यूएस वापस भी चले गए। 33 साल की हो चुकी नेहा अभी भी सिंगल ही है।