ब्राइडल ब्यूटी पैकेज बुक करते वक्त इन 7 बातों पर ध्यान दें
तो शादी की तारीख तय हो चुकी है और आप बेस्ट से कम तो लगना नहीं चाहती हैं. और इसमें कामयाबी पाने के लिए आपका पहला कदम होना चाहिए एक प्री-ब्राइडल पैकेज बुक करना और वो मनचाहा ग्लो पाना. आखिरकार, मेकप सिर्फ कुछ घंटों तक ही रहता है. हमारी सलाह है कि आप कुच ऐसा बुक करें जिसमें आपको बहुत कुछ मिले – फेशियल्स, बॉडी वैक्स, थ्रेडिंग , ब्लीच, मैनिक्योर, पेडिक्योर, जेल नेल्स, हेयर स्पा, हेयरकट और कलर. बॉडी स्क्रब्स और कुछ बॉडी मसाज सेशन्स. अगर आपको प्री-ब्राइडल सर्विसेज़ पसंद आती हैं तो आप इन्हें अपने शादी के मेकप के लिए भी बुक कर सकती हैं. पर इससे पहले की आप अपने नज़दीकी salon की तरफ भागें, इन टिप्स को ध्यान में रखें.

1. बुकिंग करवाते वक्त यह ज़रुर पूछ लें कि वो आपको ट्रायल मेकप करके दिखाएंगे या नहीं. साथ ही इस बात का ध्यान दें कि जो मेकप आर्टिस्ट आपका ट्रायल मेकप करे वही, शादी का मेकप भी करे. बिना ट्रायल के पैकेज बुक करना आप पर भारी पड़ सकता है.2. मेकप आर्टिस्ट मेकप करने कब पहुंचेगा ये भी पूछ लें ताकि आप समय पर तैयार हो जाएं और अगर आपको पार्लर जाकर तैयार होना है तो भी मेकप में लगने वाले समय के बारे में पूछ लें. इससे आप पार्लर और वेन्यू के बीच की दूरी के हिसाब से अपना शेड्यूल बना सकती हैं.
3. आप जहां ब्राइडल पैकेज बुक करवा रही हैं उनके पिछले काम पर एक बार नज़र ज़रूर डालें. इसके लिए आप उनके पोर्टफोलियो में ब्राइडल फोटोज़ देख सकती हैं. पुराने कस्टमर्स का नंबर लेकर उनका अनुभव जानने में भी कोई हर्ज नहीं है. अगर आपको किसी शादी में किसी का मेकप अच्छा लगा हो तो उनसे पता कर लीजिए कि कहां से मेकप करवाया है.
4. पैकेज में मिलने वाले ट्रीटमेंट्स की भी पूरी जानकारी ले लें. कई पार्लर्स इस मामले में अपने कस्टमर के साथ धोखा करते हैं. वो बताते कुछ हैं और करते कुछ. इसलिए उनके पैकेज की डिटेल्स लिखित में ले लें.
5. आप जो भी कपड़े पहनने वाली हों, उसे अपने मेकप आर्टिस्ट को ज़रूर दिखा दें. जिससे वो वैसा ही मेकप करे जो आपकी ड्रेस के साथ अच्छा लगे.
6. नज़दीकी पार्लर में खुद जाकर पैकेज की कीमतों के बारे में पूरी जानकारी लें. ब्रैंडेड पार्लर्स और सैलून्स के पैकेजेज़ और इनकी कीमतों की जानकारी आप इनकी वेबसाइट पर जाकर भी ले सकती हैं और बुकिंग से पहले डिस्काउंट्स और ऐसे ही दूसरे ऑफर्स के बारे में पूछना ना भूलें.
7. मेकप आर्टिस्ट कौनसे ब्रैंड्स के प्रोडक्ट्स यूज़ करेगा ये भी पूछ लें. ऐसे में अगर आपको किसी ब्रैंड से ऐलर्जी है तो इसकी जानकारी उन्हें पहले ही दे दें.
ताजा अपडेट के लिए Youthens News के Facebook को लाइक करे...