ब्रिटेन के शाही घराने की केट मिडिलटन हैं फैशन मैग्जीन वोग के कवर पेज पर
हाल ही में ब्रिटेन के शाही कपल विलियम और केट मिडिलटन ने ताजमहल के सामने तस्वीर खिंचवा कर राजकुमारी डायना के भारत दौरे की यादें ताजा कर दी थीं और अब एक बार फिर केट अपने पति की दिवंगत मां डायना के नक्शे कदम पर चलती दिखाई दे रही हैं। फैशन मैग्जीन वोग के 100 साल पूरे होने पर पत्रिका के ब्रिटिश अंक के कवर पेज पर केट दिखाई देंगी। विलियम की मां डायना भी कई बार वोग के कवर पेज पर नजर आई हैं।
वोग ने अपने जून अंक के कवर पेज का खुलासा वेबसाइट पर किया, जिसकी बिक्री गुरूवार से शुरू होगी। कवर फाटो आउटडोर में ली गई है। जिसमें केट हरी टोपी, ब्राउन जैकेट और सफेद ब्लाउज में दिखाई दे रही हैं।
इसके अलावा एक और तस्वीर सामने आई है जिसमे केट ने लाल और काला धारीदार टॉप पहना है। और वह एक पथरीली इमारत के आगे खड़ी हैं। इस कवर पेज के लिए वोग के संपादक एलेक्जेंडर शुलमन ने कहा कि हम आभारी हैं कि बेमिसाल शाही चित्रण की इस परंपरा को हम बरकरार रख पा रहे हैं। वोग का कहना है कि केट का यह पहला फैशन शूट है। इससे पहले केट के पति ङ्क्षप्रंस विलियम और उनकी मां डायना को भी वोग पेज पर कई बार फीचर किया गया है।
|