ब्रिटेन में छाया पीएम मोदी का जादू, लांच हुई ‘मोदी एक्सप्रेस’
लंदन। ब्रिटेन में पीएम मोदी के स्वागत की जोरदार तैयारियां चल रही हैं। मोदी के नवंबर में होने वाले ब्रिटेन दौरे से पहले ब्रिटेन में बसे भारतीयों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी के चलते भारतीय समुदाय ने ब्रिटेन में ’मोदी एक्सप्रेस’ नाम से बस सर्विस की शुरूआत की है।
यह बस सर्विस ब्रिटेन के समयानुसार 10 अक्टूबर को लॉन्च हुई थी। ये बसें वेंबले के लिटिल इंडिया और ट्रैफलगर स्क्वेयर से चलेंगी। इस सर्विस के तहत 30 बसें चलाई गई हैं। यह सब भारतीय समुदाय की ’यूके वेलकम्स मोदी’ पहल का हिस्सा है।
ब्रिटेन-भारत की दोस्ती की मिसाल मोदी एक्सप्रेस
पारंपरिक रूप से नारियल फोड़कर बस का उद्घाटन करते हुए लॉर्ड डोलर पोपट ने कहा, बस की शुरूआत इस बात का एक और उदाहरण है कि ब्रिटेन और भारत में लोग एक सकारात्मक कारण के लिए साथ आ रहे हैं। उन्होंने कहा, हम नवंबर में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर आशान्वित हैं। अपने समुदाय के सदस्यों को एक साथ आते और एक दूसरे का समर्थन करते देखकर मैं भी उत्साहित महसूस कर रहा हूं।
मोदी का स्वागत में शामिल होंगे 60 हजार से ज्यादा लोग
यूके वेलकम्स मोदी आयोजन में 60,000 से ज्यादा लोग शरीक होंगे और आगामी सप्ताह में वेंबली स्टेडियम के जरिए टिकट का वितरण होगा। आमंत्रण के लिए ब्रिटेन में 250 शहर और कस्बों के लोगों ने आवेदन दिया है। उत्तर में सुदूरवर्ती डुंडे से लेकर दक्षिण में प्लाइमाउथ तक से लोगों ने आवेदन दिया है।