ब्लैक या ब्राउन नहीं, देखिए ये कलरफुल लग्ज़री बैग्स
अगर आप ब्लैक और ब्राउन बैग ही इस्तेमाल करती आ रही हैं तो अब टाइम आ गया है कुछ कलरफुल एक्सपेरिमेंट करने का. ये कलरफुल बैग्स न सिर्फ आपकी स्टाइल को बढ़ाएंगे बल्कि कॉन्फिडेंस को भी दोगुना कर देगें. अगर आप ईज़ी ड्रेसिंग और इनकॉर्पोरेटिड रहना पसंद करती हैं तो ये बैग्स आपके वॉर्डरोब के लिए आइडियल च्वॉइस हैं. आपको कुछ लग्ज़री लेबल के बैग्स दिखा रहा है, इन्हें देखिए और कीजिए अपने वॉर्डरोब में शामिल.
Burberry Spring-Summer 2015 – Christopher Bailey का म्यूज़िक और आर्ट के लिए प्यार इस स्प्रिंग-समर 2015 कलेक्शन में दिखा. ब्लश, बेबी पिंक, लैवेंडर और वाइन रेड कलर की ये लाइन इंगलिश समर की प्लेज़न्ट डिस्प्ले थी. हमें भी कलर-ब्लॉक्ड बैग्ज़ बहुत पसंद आया, जो मल्टीकलर्ड स्नीकर्स और लेयर्ड टूल ड्रेसेस को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे.
Valentino Spring-Summer 2015 – Valentino के क्रिएटिव डायरेक्टर Maria Grazia Chiuri और Pier Paolo Piccioli, इटैलियन आर्ट में माहिर हैं. इन्होंने इटैलियन डकॉर से इन्सपायर्ड होकर स्टनिंग फ्लोरल प्रिंट्स को अपने एनवेलप और स्लिंग बैग्स में दिया, जो कि मॉडर्न और समझदार वुमन को डेडिकेटिड थे. ये कहना गलत नही होगा कि ये कलेक्शन ईज़ी और पोएटिक था. हमें ये एनवेलप और स्लिंग बैग्स बहुत पसंद आए.
Miu Miu Spring-Summer 2015 – फैशन वर्ल्ड में Muiccia Prada का सिर्फ नाम ही काफी है. उन्होंने अपने SS15 कलेक्शन में स्टनिंग लेदर हैंडबैग्स फीचर्ड किए, जो देखने में ही बहुत शानदार थे. इनमें बेसिक शेड्स मस्टर्ड ब्राउन, पिंक और वेज था. वहीं, सभी पीसेस में मरून, नियॉन ऑरेंज और चॉकलेट ब्राउन कलर्स भी दिखे.
Henry Holland Spring-Summer 2015 – लंदन के बाकि डिज़ाइनर्स और Henry Holland में क्या फर्क है जो उन्हें बाकियों से अलग दिखाता है! वो है ये बैग कलेक्शन. फ्लोरल प्रिंट्स औऱ ब्राइट नियॉन्स से बना ये हैंडबैग कलेक्शन बहुत ही खास था. सैचल बैग्स पर नियॉन और उसपर फ्लोरल इम्बैलिशमेंट, यही खासियत इन बैग्स को फ्रैश और स्टनिंग बनाती है. अगर आप कोई किलर बैग ढूंढ रही हैं तो ये उनमें से एक हो सकता है.