बड़े काम के हैं ये छोटे गैजेट्स
[avatar user=”ruchi” size=”thumbnail” align=”left” /]
टेक्नोलॉजी का हमारी लाइफ पर काफी असर हुआ है। टेक्नोलॉजी ने हमारे काम करने के तरीकों को भी बदलकर रख दिया है। हम दिन पर दिन मार्डन होते जा रहे हैं। हमारी इस मार्डनिटी को बरकरार रखने के लिए टेक वर्ल्ड में भी रोज नए-नए इंवेन्शन होते रहते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं टेक्नोलॉजी के ऐसे ही स्मॉल इंवेन्शन्स के बारे में जो आपके बड़े काम आ सकते हैं…
बेल्टी
यह आपका निरीक्षण करके स्वयं एडजस्ट होने वाली सेंसरयुक्त अद्भुत बेल्ट है।
स्कली हेलमेट
यह हेड्स अप डिस्प्ले वाला स्मार्ट हेलमेट है जोकि रियरव्यू कैमरा व स्पीकरयुक्त है। इससे आप संगीत सुन सकते हैं। कॉल का उत्तर दे सकते हैं।
लेकल शूज
तेलंगना की डूसरे तकनीक द्वारा तैयार यह स्मार्ट व आपकी फिटनेस का एनालिसिस करने वाले शूज आपका दिशा-निर्देशन भी करेंगे। आपको बस गंतव्य स्थान को दर्ज करना होगा इसके बाद यह शूज आपको वाइब्रेट करके मार्ग दिखाएंगे।
पिंग स्मार्टवेअर
इन कपड़ों द्वारा आप फेसबुक अकाउंट से वायरलेसली जुड़ सकेंगे व अपने दोस्तों से भी संपर्क कर सकते है।
रेवो बिल्ड
यह एसर का मिनी पीसी है। इसमें बेस बराबर रहता है अर्थात् इसका बिना सीपीयू खोले आप इसका कंफ्युगरेशन कभी भी अपग्रेड जैसे ग्राफिक्स, एक्स्ट्रा स्टोरेज, ऑडियो ऑप्शन आदि आवश्यकतानुसार जोड़/बदल सकते हैं।
नोड रिंग
इससे आप ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले स्मार्ट गैजेट को नियंत्रित कर सकते हैं।
वाई-फाई वैक्यूम क्लीनर्स
यह नीटो कंपनी द्वारा तैयार क्लीनर्स है। इससे आप अपने मोबाइल से कहीं से भी वैक्यूम क्लीनर को नियंत्रित कर सकते हैं।
रोली की-बोर्ड
इसको आप लपेटकर एक बार यानि बॉक्स व जेब में आसानी से में रख सकते हैं। इसे ब्लूटूथ से लैपटॉप, टैबलेट, कम्प्यूटर से जोड़कर भी यूर्ज कर सकते हैं।
औरोरा ड्रीम इंडूसिंग हेडबैंड
इस हेडबैंड में अनेक सैंसर्स लगे हुए हैं। इसको लगाकर आप सरलता से साफ सपने देख सकेंगे।
- - Advertisement - -