भाजपा के केन्द्र में आने के बाद तेजी से बढ़ी मोदी की लोकप्रियताः सर्वे
वाशिंगटन। केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता में तकरीबन 87 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। इस बात का पता अमेरिका की सर्वे कंपनी प्यू की ताजा रिसर्च में चला है। सर्वे के अनुसार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के केन्द्र में आने के बाद उनकी लोकप्रियता में तेजी से इजाफा हुआ है।
अप्रैल और मई के बीच किया सर्वे
अमेरिका की सर्वे कंपनी प्यू रिसर्च फाउंडेशन के गुरुवार को जारी एक सर्वे के मुताबिक नरेन्द्र मोदी के लोकप्रियता की रेटिंग 87 फीसदी तक पहुंच गई है। प्यू की ओर से यह सर्वे भारत में 6 अप्रैल से 19 मई 2015 के बीच किया गया। इसमें 2452 लोगों से बातचीत की गई। मोदी ने अपनी नीतियों और शासन से न केवल देश में भारतीयों का गौरव बढ़ाया है, बल्कि उनकी लोकप्रियता की रेटिंग ने भी बेहतरीन उछाल मारा है। जो अब 87 फीसदी तक पहुंच गई है।
विपक्षी पार्टियों के समर्थक भी कर रहे समर्थन
मोदी को परंपरागत कांग्रेसी आधार वाले स्थानों से भी समर्थन मिल रहा है। प्यू ने एक बयान में कहा कि हालांकि मोदी ने भारत की परंपरागत दलीय राजनीति को आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी को देश के सामने मौजूद अधिकतर चुनौतियों पर भाजपा के समर्थकों के साथ साथ विपक्षी कांग्रेसी के समर्थकों से भी समर्थन मिल रहा है।