भारतीय डाक विभाग शुरू कर रहा है माई स्टैम्प सेवा
बीकानेर। भारतीय डाक टिकट पर अभी तक हमने गाँधी, नेहरू या ऐसे ही अन्य किसी महान व्यक्तित्व वाले व्यक्तियों की फोटो देखी हांगी, लेकिन अब डाक टिकट पर हम अपनी फोटो भी लगा सकेंगे। ऐसा होगा भारतीय डाक विभाग की नई सेवा माई स्टैम्प से इसमें हम हमारी फोटो भी लगा सकेंगे।
डाक टिकटों और पत्रों की दुनिया से जोड़ने का कार्यक्रम
राष्ट्रीय डाक सप्ताह के कार्यक्रमों के सम्बन्ध में राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि 12 अक्टूबर को भारतीय डाक विभाग डाक टिकट संग्रह दिवस के रूप में मना रहा है और इस अवसर पर लोगों को डाक टिकटों और पत्रों की दुनिया से जोड़ने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जायेगा।
5 रूपये के टिकट पर लगेगा फोटो
उन्होंने बताया कि डाक विभाग की माई स्टैम्प सेवा के तहत यह सेवा बीकानेर प्रधान डाकघर में उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए एक फार्म भरकर उसके साथ अपनी फोटो और तीन सौ रुपये जमा करने होते हैं। एक शीट में कुल बारह डाक-टिकटों के साथ फोटो लगाई जा सकती है। 5 रुपये के डाक-टिकट, जिस पर आपकी तस्वीर होगी, वह देशभर में कहीं भी भेजी जा सकती है। इस पर सिर्फ जीवित व्यक्तियों की ही तस्वीर लगाई जा सकती है।
बीकानेर के डाक अधीक्षक एस.एस. शेखावत ने कहा कि बीकानेर प्रधान डाकघर में फिलहाल हवा महल और डेहलिया थीम के साथ माई स्टैम्प की सुविधा उपलब्ध है।
|