भारत के ये दानवीर हुए फोर्ब्स एशिया की ‘हीरोज ऑफ फिलैनथ्रोपी’ लिस्ट में शामिल
- - Advertisement - -
फोर्ब्स एशिया ने ‘हीरोज ऑफ फिलैनथ्रोपी’ (परोपकार के नायक) की लिस्ट जारी कर दी है। ये फोर्ब्स एशिया के हीरोज ऑफ फिलैनथ्रोपी की नौवीं लिस्ट है। इस लिस्ट में एशिया प्रशांत क्षेत्र के 13 देशों से परोपकार के लिए किए गए प्रमुख योगदानों को रेखांकित किया गया है जिसमें 7 भारतीयों के नाम भी शामिल हैं। तो आइए जानते हैं उन दानवीरों और उनके द्वारा किए गए दान के बारे में…
<
>
एस गोपालकृष्णन - इंफोसिक के को-फाउंडर और वाइस चेयरमैन गोपालकृष्णन ने अपनी पत्नी सुधा के साथ मिलकर इस साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस को 5 मिलियन डॉलर का दान दिया है। उन्होंने ये दान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस द्वारा की जाने वाली ह्यूमन ब्रेन रिसर्च में अपना सहयोग देने के लिए किया है। पिछले साल इन्होंने इंस्टीट्यूट में ब्रेन रिसर्च सेंटर की स्थापना के लिए और 45 वैज्ञानिकों को रिसर्च में सहयोग करने के लिए 36 मिलियन डॉलर का दान किया था।
- - Advertisement - -
ताजा अपडेट के लिए Youthens News के फेसबुक पेज को लाइक करे...