भारत को इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 40 लाख करोड़ रूपए के निवेश की है जरूरत
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा है कि भारत को अगले पांच साल में इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 40 लाख करोड़ रूपए यानि की 646 अरब डॉलर के निवेश की आवश्यकता है। इसमें न्यू डवलपमेंट बैंक जैसी बहुविस्तारीय वित्तीय संगठनों के लिए बहुत सी संभावनाएं हैं।
श्री जेटली ने ब्राजील , रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका के संगठन ब्रिक्स द्वारा 2015 में शुरू किए गए एनबीडी यहां चल रही तीन दिवसीय दूसरी वार्षिक बैठक में कहा कि भारत को इंफ्रास्ट्रकचर के क्षेत्र में भारी निवेश की जरूरत है। उनमें से 70 फीसदी निवेश पॉवर, सड़क और शहरी बुनियादी क्षेत्रों के लिए चाहिए।
- - Advertisement - -
ताजा अपडेट के लिए Youthens News के फेसबुक पेज को लाइक करें...