मल्टी टैलेंटेड हैं ये बॉलीवुड स्टार्स

इस बात में कोई शक नहीं है कि बॉलीवुड में टैलेंट की भरमार है। बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनके पास एक्टिंग के अलावा और भी कई तरह के टैलेंट हैं। एक्टिंग के अलावा ये स्टार्स अपने बाकी टैलेंट में भी मास्टर हैं। मल्टी टैलेंटेड स्टार्स की इस फेहरिस्त में कमल हासन से लेकर आयुष्मान जैसे न्यू टैलेंट का भी नाम है। तो आइए जानते हैं बॉलीवुड के मल्टी टैलेंट स्टार्स और उनके डिफरेंट टैलेंट के बारे में…
आयुष्मान खुराना – एक्टर, सिंगर, गिटार प्लेयर, लिरिसिस्ट, एंकर
टेलिविजन एंकर के रूप में अपने करियर की शुरूआत करने वाले आयुष्मान के करियर का सिक्का तब चला जब उन्हें रोमांटिक कॉमेडी ’विकी डोनर’ में लीड रोल ऑफर किया गया। बहुत कम लोग ये जानते हैं कि आयुष्मान एक बेहतरीन सिंगर और गिटार प्लेयर हैं। ’विकी डोनर’ के सॉन्ग ’पानी दा रंग’ के लिए उन्हें बेस्ट सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है। अपकमिंग म्यूजिक डायरेक्टर और लिरिसिस्ट के लिए वे मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।
फरहान अख्तर – एक्टर, डायरेक्टर, प्लेबैक सिंगर, लिरिसिस्ट
’दिल चाहता है’ और ’लक्ष्य’ जैसी मूवीज डायरेक्ट करने के बाद फरहान ने ’रॉक ऑन’ से एक्टिंग और सिंगिंग में कदम रखा। वे अच्छे लिरिसिस्ट भी हैं। लिरिक्स राइटिंग का टैलेंट उन्हें अपने पिता जावेद अख्तर से विरासत में मिला है।
विद्युत जामवाल – एक्टर, प्रोफेशनल मार्शल आर्टिस्ट
बॉलीवुड के यंग एक्शन हीरो विद्युत की एक्टिंग जितनी जबरदस्त है उतनी ही लाजवाब उनकी मार्शल आर्ट है। विद्युत केरल की मार्शल आर्ट ’कलरीपायट्टु’ में माहिर हैं और एक प्रोफेशनल मार्शल आर्टिस्ट हैं।
प्रियंका चोपड़ा – एक्टर, सिंगर
बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग और हिट मूवीज के लिए जानी जाने वाली प्रियंका सक्सेसफुल सिंगर भी हैं। पिटबुल और विल.आई.एम जैसे सिंगर्स के साथ काम करके प्रियंका इंटरनेशनल सेलेब्रिटी बन गई हैं।
दीपिका पादुकोण – एक्ट्रैस, नेशनल बैडमिंटन प्लेयर
बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रैस दीपिका बैडमिंटन चैंपियन प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं ये बात तो सब ही जानते होंगे। लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि दीपिका खुद नेशनल लेवल की बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं।
सैफ अली खान – एक्टर, गिटार प्लेयर
एक्टिंग के अलावा पटौदी खानदान के इन नवाब के दूसरे टैलेंट के बारे में शायद ही कोई जानता हो। दरअसल सैफ बहुत अच्छा गिटार बजाते हैं। वे लोकल इंडियन ब्रान्ड्स के साथ स्टेज शेयर करने के लिए टाइम निकालते रहते हैं।
मिलिंद सोमन – एक्टर, प्रोफेशनल स्विमर, मैराथन रनर
सुपर मॉडल से टीवी और फिल्म एक्टर बने मिलिंद बेहतरीन स्पोर्ट्स मैन भी हैं। मिलिंद इंडिया की नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप के विनर रह चुके हैं। इस साल मिलिंद में अपने पहली कोशिश में ही आइरनमैन चैलेंज को भी पूरा किया है।
राहुल बोस – एक्टर, प्रोफेशनल रगबी प्लेयर
राहुल बोस को आम तौर पर लीक से हट कर काम करने पर क्रिटिक्स से मिलने वाली तारीफ के लिए जाना जाता है। एक्टर के अलावा राहुल रगबी प्लेयर भी हैं। राहुल 1998 में इंडिया की पहली नेशनल रगबी टीम के प्लेयर के रूप में एक इंटरनेशनल इवेंट के दौरान अपने टैलेंट को दिखा चुके हैं।
अक्षय कुमार – एक्टर, मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट
एक्टिंग में तमाम अवॉर्ड जितने वाले बॉलीवुड के खिलाड़ी एक्टिंग के अलावा मार्शल आर्ट्स में भी मास्टर हैं। बचपन से ही अक्षय मार्शल आर्ट्स स्कूल खोलना चाहते थे। इसके चलते बचपन से ही उन्होंने कराटे सीखना शुरू कर दिया था। 2009 में अक्षय को जापान में कराटे के लिए दिए जाने उच्चतम सम्मान ’कटाना’ से सम्मानित किया गया।
ईशा शरवानी – एक्ट्रैस, एक्सपर्ट एरियल डांसर
बॉलीवुड की ’किसना’ और ’लक बाय चांस’ जैसी मूवीज में काम करने वाली ईशा एरियल डांसर भी हैं। एक्टिंग से ज्यादा ईशा को उनके डांस के लिए पहचाना जाता है। ईशा ने डांस के कई फॉर्म्स सीखे हैं। इंडियन कंटेम्पररी और एरियल के लिए ईशा ज्यादा फैमस हैं।
कमल हासन – एक्टर, क्लासिकल डांसर, सिंगर
अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीतने वाले कमल हासन की कई फिल्में ऐसी हैं जो ऑस्कर के लिए भेजी गई हैं। एक्टर के अलावा कमल क्लासिकल डांसर, प्लेबैक सिंगर और लिरिसिस्ट भी रह चुके हैं।