मानसून के लिए बेस्ट है ये फैशन
मानसून की फुहारों में भीगना आखिर किसे पसंद नहीं होता, लेकिन परेशानी तब होती है जब इन फुहारों से हमारे कपड़ों के साथ हमारा लुक भी खराब हो जाता है। अब ऐसा तो हो नहीं सकता कि भीगने के डर से आप बाहर निकलना छोड़ दें या फिर फैशनेबल दिखना ही छोड़ दें। ऐसा करने की जरूरत आपको कतई नहीं है, ऐसे में बस जरूरत है तो सही फैब्रिक, कलर और ड्रेसेस चुनने की। यकीन मानिए ऐसा करने से आप एकदम फैशनेबल दिखेंगी इस मौसम में भी।
मौसम है शॉट्र्स का-
फैशन डिजाइनर सारिका त्रिपाठी बताती हैं कि मानसून में स्टाइलिश लुक पाने के लिए ऑप्शंस की कमी होती है। यह मौसम कैप्री, बरमूडा, शॉट्र्स और स्कर्ट का है। इस मौसम में ज्यादातर कंफर्टेबल और लूज कपड़ों को चुनें। अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो बारिश में भीगने के बाद ऑफिस में सहज दिख पाना थोड़ा मुश्किल होता है। अगर आप ऑफिस में पेंट या ट्राउजर पहनती हैं तो इसे फोल्ड करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। फुल या फलोर लैंथ के बजाए , नी लैंथ या कैप्री पहन सकती हैं। इसके अलावा वॉटरप्रूफ बैग और रेनकोट हमेशा इस मौसम में साथ रखें।
फैब्रिक चुनें, जरा ध्यान से-
इस मौसम में जितना हो सके कॉटन अवॉइड करें। दरअसल, ये भीगने पर जल्दी सूख नहीं पाता और शरीर से चिपकता भी है। इसलिए ऐसे मौसम में पोली नायलॉन्स, शिफॉन, रेयॉन ही ट्राय करना चाहिए। शिफॉन और जॉर्जट ऐसे फैब्रिक हैं, जो भगने पर जल्दी सूख भी जाते हैं और जिन्हें आयरन करने की जरूरत भी नहीं होती।
बचें डेनिम पहनने से-
बारिश में डेनिम पहनने से भी बचना चाहिए। दरअसल, ये जल्दी सूखता नहीं और रंग भी छोड़ता है।
ट्राय करें हर रंग-
फैशन एकसपर्ट के अनुसार इस मौसम में आप हैवी मेकअप के बजाए हल्का और नेचुरल मेकअप करें। हां फैशनेबल दिखने के लिए ब्राइट रंग की वॉटरप्रूफ लिपस्टिक लगाएं। वैसे भी मानसून कलर्स के साथ एकसपेरीमेंट करने का सही समय होता है , ऐसे में कलर्स के साथ जमकर प्रयोग करें।