मिलिए दो मुंह वाली बिल्ली वीनस से
दो मुंह वाली बिल्ली वीनस पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर हलचल मचाए हुए है, बावजूद इसके लोग अभी तक उसे देख रहे हैं। उसकी यूनीक बयूटी एक दुलर्भ अनुवांशिक लक्षण है। वह पूरी दो रंगों से बनी हुई है। उसका दाईं ओर काले रंग का है जिसमें आंख हरी है। जबकि बायां हिस्सा गोल्डन रंग का है और आंख नीली है। वह बाकी बिल्लियों की तरह कूदती-फांदती है, लेकिन उनसे अच्छी छलांग भी लगा लेती है। जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे हैं। जब हम फालतू बैठे हों और पिक स्क्रॉल कर रहे हों, तो उसका पिक आते ही उसे देखने के लिए मजबूर होना ही पड़ेगा। अगर आपको यकीन न हो , तो आप वीनस फेसबुक पेज पर भी विजिट कर सकते हैं। देखिए वीनस की अनोखी तस्वीरें, जो इन दिनों फेसबुक पर काफी वायरल हो रही हैं।
|