मूंग की दाल खाने से टायफाइड में होता है फायदा
- - Advertisement - -
अरहर की दाल पित्त, कफ और खून के विकार को समाप्त करती है। इसमें प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट, फास्फोरस, विटामिन ए तथा बी तत्व पाये जाते हैं। सभी दालों में मूंग की दाल को सेहत के लिए बेस्ट माना जाता है। प्रोटीन से भरपूर यह दाल पौष्टिक गुणों से भरपूर है। जानिए इसके 5 बड़े फायदे…
* कब्ज से परेशानी है, तो मूंग दाल की खिचड़ी खाएं। मूंग की दाल खाने से पेट सही रहता है।
* मूंग की दाल के पाउडर में पानी में मिलाकर मालिश करने से पसीना ज्यादा आने की समस्या दूर हो जाती है।
* छिलके सहित मूंग की पिसी दाल का लेप करने से दाद, खाज-खुजली की समस्या दूर हो जाती है।
* टायफॉयड के रोगी को मूंग की दाल बनाकर देने से लाभ होता है, लेकिन दाल के साथ घी और मसालों का प्रयोग बिलकुल ना करें |
* मूंग की दाल खाने से शरीर को ताकत मिलती है। बीमार लोगों को मूंग की दाल खाने की सलाह दी जाती है। मूंग दाल प्रोटीन और पाचन में सहायक फाइबर का अच्छा स्रोत है।
* बुखार होने पर मूंग की दाल में सूखे आंवले को डालकर पकाएं। इसे रोज़ दिन में दो बार खाने से बुखार ठीक होता है और दस्त भी साफ होता है। मूंग दाल कैंसर के जीवाणुओं के बनने की प्रक्रिया को खत्म करती है।
- - Advertisement - -
- - Advertisement - -