मेहनत शांति से करे ताकि सफलता शोर मचाए।
इंदौर. भारत आज विश्वभर में एक ताकत बनकर उभरा है। यहां के युवा आज विदेशों में खूब नाम कमा रहे है। आज चांद से लेकर धरती तक भारत के युवाओं ने अपना दबदबा बना रखा है। भारत के युवा नासा से लेकर गूगल तक उच्च पदो पर रहकर उनका संचालन कर रहे है।
वर्तमान में भारत विश्व में तीसरा सबसे शक्तिशाली देश है। इसे पहले नंबर पर पहुचाने की जिम्मेदारी इस देश के युवाओं की है। आईआईआईटी से पासआउट होने के बाद भी आप लोग अपनी एजुकेशन, इनोवेशन और रिसर्च बरकरार रखे आपके इसी दिशा में की गई मेहनत ही देश को आगे बढ़ाने में सहायक होगी और दुनिया में भारत को पहचान दिलाएगी। कुछ ऐसे ही उत्साहित वाक्यों के साथ काउंसिल आॅफ सांइटिफिक एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च के पूर्व डायरेक्टर प्रो. माशेलकर ने आईआईटी इंदौर के दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट्स को संबोधित किया और उन्हे आगे बढकर देशसेवा के लिए प्रोत्साहित किया।
आज ही निर्णय लें कौन सी फील्ड में जाना है।
प्रो. माशेलकर ने समारोह में यंग इंजीनियरों को देशहित में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। दीक्षान्त समारोह में बीटेक, एमएससी, एमटेक,व पीएचडी करने वालो को डिग्री प्रदान की और उनके भविष्य के लिए उन्हे शुभकामनाएं दी। उन्होने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आपकी जिन्दगी का सबसे खास दिन है आज आप निर्णय ले कि आपको क्या करना है। आईआईटी के बाद आप किसी भी नई जगह जुड़ने से पहले अपना लक्ष्य तय कर ले कि आपकों क्या करना है। आप पहले यह तय कर ले कि इसके बाद आप हायर स्टडी, जाॅब या इंटरप्रेन्योरशिप मे से कौन सी फील्ड चुनेंगे क्योकि यही वो मौका है जब आप दुसरी दुनिया में कदम रखते है।
दीक्षान्त समारोह और मैडल
दीक्षान्त समारोह में आईआईटी के चेयरमैन अजय पिरामल तथा डायरेक्टर प्रदीप माथुर ने पासआउट हुए छात्रो को शुभकामनाएं दी।दीक्षान्त समारोह में इलेक्ट्रीकल ब्रांच से बीटेक करने वाली छात्रा रोशनी चावला को प्रेसीडेंट आॅफ इंडिया गोल्ड मैडल से नवाजा गया।
गोल्ड मैडल
रोन्शी चावला (इलेक्ट्रीकल)
सिल्वर मैडल
1. प्रखर शर्मा (कम्प्यूटर साइंस )
2. दीपक आर. (इलेक्ट्रीकल )
3. चंद्रशेखर जुईकर (मैकेनिकल)
सक्सेस मंत्र
छात्रों को संबोधित करते हुए प्रो. माशेलकर ने छात्रो के साथ कुछ सक्सेस मंत्र भी शेयर किए
1. आप अपनी आकांक्षाए हमेशा बड़ी रखे क्योकि यही आकांक्षाए आपके लिए संभावनाए तराशती है।
2. अपनी सोच को सीमाओं में ना बांधे आप जितना बड़ा सोच सकते हैै सोचे। ये काम आपसे नही होगा ऐसा अगर कोई आपको बोलता है तो ये उसकी सोच की सीमा है आपकी नही।
3. आप जो भी काम करें उसे पूरी मेहनत के साथ करें लेकिन मेहनत बिलकुल शांति के साथ करें आप शांति के साथ मेंहनत करेंगे तभी आपकी सफलता शोर मचाएगी।
4. अगर आपको किसी भी काम में सफलता चाहिए तो अपने आप को कभी टाइमलाईन में ना बांधे ना ही कभी घड़ी देखकर काम करें, 24 घंटे मेहनत करें।
5. आप जो भी काम कर रहे है उसका सम्मान करें कभी उसे नापसन्द ना करें।
6. कभी भी अवसर के आने का रास्ता ना देखे बल्कि खुद अवसर बनाए या अवसरों तक पहुंचे।
7. हमेशा कल्पनाशीलता को बढ़ावा दे और इनोवेटिव बने। हमेशा नए आइडिए पर ज्यादा फोकस करें।
|