यंगस्टर्स के दिलों की आवाज अरिजीत सिंह
आज के युवाओं के बीच सिंगर्स में सबसे ज्यादा पाॅपुलेरिटी पा चुके अरिजीत सिंह ने इस साल आॅडियंस को कई बेहतरीन सांग्स दिये। जब इंडस्ट्री में इनका सांग “तुम ही हो आया” तो सारे के सारे यंगस्टर्स इनकी आवाज के दीवाने हो चले और तब से ही इनका बेहतरीन रोमोंटिक सांग देने का सिलसिला चल रहा है। इस साल अरिजीत सिंह ने कई सारे रोमेंटिक सांग्स दिये। जो यंगस्टर्स के बीच आते ही उनके दिल की धड़कन बन गये।
2015 Arijit Singh Most Listening Songs List
<
>
2)बातों को तेरी- कुछ ही दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म आल इज वेल में अरिजीत सिंह ने ये सांग गाया। जो कि एक सेड सांग था। इस सांग को आडियंस ने काफी सराहा तथा ये सभी वर्ग के श्रोताओं के दिल में अपनी जगह बना पाया और बहुत जल्दी हिट हो गया।
- - Advertisement - -
ताजा अपडेट के लिए Youthens News के फेसबुक पेज को लाइक करें...