यहां सिर्फ 2 दिन जाना होता है ऑफिस
- - Advertisement - -
कैसा हो कि अगर आपको सिर्फ हफ्ते में दो ही दिन ऑफिस जाना हो और 5 दिन आपकी छुट्टी हो तो कैसा रहे। वेनेजुएला में अब सरकारी कर्मचारी हफ्ते के दो दिन ही काम करेंगे, बाकि के 5 दिन उनकी छुट्टी रहेगी। वेनेजुएला सरकार ने यह फैसला बिजली को बचाने के लिए लिया है।
दरअसल वेनेजुएला में गंभीर बिजली संकट पैदा हो गया है। लैटिन अमेरिका देश में सोमवार से 4 घंटे बिजली काटी जा रही है। आपको बता दें कि इस बार वेनेजुएला भीषण सूखे की चपेट में है और बांधों का जल स्तर न्यूनतम स्तर पर आ गया है।
वेनेजुएला के वाइज प्रेसिटेंड अरिस्टोबुलो ने घोषणा की है कि सरकारी कर्मियों को हफ्ते में सिर्फ सोमवार और मंगलवार को ऑफिस आने की जरूरत है, जब तक कि उनके पास कोई बहुत जरूरी काम न हो। ऐसी स्थिति कुछ समय तक बनी रह सकती है।
- - Advertisement - -