यूज्ड मेकअप दे सकता है इंफैक्शन
जिन लड़कियों को मेकअप करने का बहुत शौक है, वे बेजिझक दूसरों का मेकअप यूज कर लेती हैं। मेकअप करना बुरा नहीं है, लेकिन किसी दूसरे का यूज किया हुआ मेकअप ब्रश और प्रोडक्ट यूज करने से स्किन इंफैक्शन हो सकता है। कई मेकअप प्रोडक्ट आपको तब भी इंफैक्शन दे सकते हैं, जब उन्हें सालों साल न बदला गया हो। इनमें मौजूद केमिकल्स खराब हो जाते हैं, जिस वजह से इनमें बैक्टीरिया का घर बन जाता है। ये त्वचा के लिए काफी नुकसानदायक है। हर महिला मेकअप इसलिए करती है, कि उनकी स्किन बेदाग दिखे, लेकिन अगर आप दूसरे का इंफैक्टेड मेकअप प्रोडक्ट यूज करेंगी, तो नुकसान आपका ही है। आइए जानते हैं किसी का यूज किया हुआ मेकअप किस तरह से आपको नुकसान पहुंचा सकता है।
बैक्टीरियल कंजंक्टिवाइटिस-
अगर आप अपनी दोस्तों के साथ मस्कारा शेयर करती हैं, तो इससे आई इंफैक्शन होने के चांसेस बहुत ज्यादा रहते हैं। मस्कारा की ट्यूब गीली होती है, जिसमें बैक्टीरिया आराम से पनप सकता है। अगर आपकी दोस्त को कंजक्टिवाइटिस है, तो आपको भी फैल सकता है।
स्टाई
स्टाई आंखों की पलकों पर होने वाला एक छोटा सा पिंपल है, जो कि तेल वाली ग्रंथी को ब्लॉक कर देता है। यह पुराने या इंफैक्टिड मस्कारे या आईशैडो की वजह से होता है। हमेशा आई मेकअप खरीदने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चैक करें।
हर्पीस-
यह इंफैक्शन सबसे खतरनाक होता है। इसलिए आपको कभी भी दूसरे का मेकअप प्रोडक्ट यूज नहीं करना चाहिए। अगर आपने अपनी दोस्त से इंफैक्टिड लिपस्टिक , लिपलाइनर या लिपग्लॉस मांगकर यूज किया है, तो हर्पीस वायरस आप तक पहुंच सकता है।
मुंहासे-
अगर आप बैक्टीरिया से भरा मेकअप ब्रश यूज करती हैं, तो आपकी स्किन पोर ब्लॉक हो सकते हैं । इससे आपको बिना वजह मुंहासे हो सकते हैं। इसलिए कभी भी गंदा या किसी का यूज्ड ब्रश गीले मेकअप जैसे की प्राइमर या फाउंडेशन पर लगाकर यूज न करें। बेहतर होगा कि आप अपने ही मेकअप प्रोडक्ट यूज करें, इससे आप इंफैक्शन से बचे रहेंगे।
|