ये आर्ट-पीस देख चौंक जाएंगे आप
अखरोट और पॉपकॉर्न से बनाता है यह कलाकार आर्ट पीस
आपने कभी सोचा है कि आपके आस-पास मौजूद छोटी-छोटी चीजों से भी आप कुछ नया क्रिएट कर सकते हैं??? इस बारे में सोचना थोड़ा मुश्किल है…लेकिन ’विक्टर न्यूनेस’ ऐसे ही एक कलाकार हैं, जो अपने आस-पास पड़ी छोटी-मोटी चीजों का उपयोग करके बेहतरीन कला के नमूने तैयार करते हैं। उनकी कलाकारी को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। वह पॉपकॉर्न, अखरोट, पत्तागोभी और न जाने कितनी ही चीजों से रच डालते हैं खूबसूरत तस्वीरें। विक्टर के आर्ट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वो हमें अपने आस-पास मौजूद छोटी-छोटी चीजों में भी कला का रूप देखने की सीख देते हैं और वो भी बहुत ही सरल तरीके से। विक्टर की पेंटिंग्स या आर्ट-पीस में मुख्यत: सामान्य पेन्सिल से बने स्केच होते हैं। जिनके साथ वो अपने आस-पास मौजूद चीजों को जोड़कर पूरी कहानी बना डालते हैं। जैसे पॉपकॉर्न से ही सिर, मुंह, बाल और दाढ़ी बनाकर। 60 साल के विक्टर ब्राजील के एक रिटायर आर्ट डायरेक्टर हैं। लेकिन कला के प्रति उनका पैशन हर उम्र के व्यक्ति को प्रेरणा देता है।
तो आइए देखते हैं विक्टर की कला के ऐसे ही कुछ नमूने, जिन्हें उन्होंने छोटी-छोटी बॉल, इयरबड्स, चाबियां और रबर बैंड जैसी चीजों का उपयोग करके तैयार किया है।
- - Advertisement - -