ये क्या, आयकर विभाग ने साधारण मोची को भेज दिया नोटिस
जूनागढ़ में रहने वाला मनसुख मखवाना नाम का एक शख्स जो शहर की एमजी रोड पर दो जून की रोटी के लिए जूते सीता है, उसे आयकर विभाग का नोटिस देखकर बहुत बड़ा झटका लगा है। जानकारी के अनुसार जूनागढ़ में रहने वाले मनसुख को , जो पेशे से मोची है आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है। विभाग का नोटिस उसे फुटपाथ पर दिया गया था, जहां वह अपना जीविका कमाता है।
इस नोटिस के जरिए विभाग ने उससे नोटबंदी की अवधि के दौरान बैंक खाते में जमा किए गए 10 लाख रूपए की रकम के स्त्रोत का खुलासा करने को कहा है। हालांकि मोची ने इस तरह के किसी भी ट्रांसेक्शन से इंकार कर दिया है।
मखवाना ने बताया कि मैं चौंक गया, यह शब्दों से परे है। मैंने अपने जीवन में कभी इतने पैसे नहीं कमाए। मैं दिन में मुश्किल से 300 रूपए कमाता हूं, तो फिर कैसे इतनी बड़ी रकम बैंक में जमा करा सकता हूं। नोटिस ने मुझे इतना डरा दिया कि मुझे लगा कि मैं आत्महत्या कर लूं।
मखवाना जो कि चिंबावाड़ी गांव से हैं, पिछले 25 सालों से इसी जगह काम कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि उनका बैंक ऑफ बड़ौदा में जनधन अकाउंट है। आपको बता दें कि ऑपरेशन “क्लीन मनी” के अंतर्गत आयकर विभाग उन लोगों को नोटिस भेज रहा है, जिनके लेन-देन की अवधि के दौरान किए गए लेन-देन की डाटा एनालिटिक्स उनके टैक्स प्रोफाइल से मेल नहीं खाते।
- - Advertisement - -