ये हैं आपके बचपन के दोस्त, पहचानते हैं इन्हें
अतीत में एक ऐसा दौर भी था, जब पूरे देश के बच्चे कार्टूनिस्ट प्राण की कल्पना के चरित्रों की दुनिया में अपनी जिंदगी बिताते थे। चाचा चौधरी, साबू, पिंकी और बिल्लू जैसे चरित्र और उनकी जिंदगी बच्चों के बचपन की दुनिया का अहम हिस्सा थीं। इनमें भी चाचा चौधरी तो ऐसा पात्र रहा, जिसकी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी दीवानी थीं। आइए आपको बताते हैं, भारत के टॉप कॉमिक कैरेक्टर जो आपको वीडियो गेम, और मनोरंजन के दूसरे साधनों के बिना भी हसांते, गुदगुदाते रहे।
<
>
चाचा-चौधरी : कॉमिक्स की दुनिया में चाचा चौधरी जैसे पात्र ने भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी अपना दीवाना बना लिया था। सबसे खास बात यह रही कि इस पात्र को रचने वाले लेखक प्राण को भारत का वर्ल्ड डिजनी कहा गया। चाचा चौधरी आम आदमी के जीवन का प्रतीक रहे। उनके आसपास घटती घटनाओं को देश एक बड़े समुदाय ने खुदसे जोड़ कर देखा। यह बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी आकर्षित करता था। चाचाजी का दिमाग कंप्यूटर से तेज चलता रहा जबकि देश में उस समय कंप्यूटर था ही नहीं। चाचा जी की पत्नी बिन्नी चाची, उनका कुत्ता रॉकेट जबकि राका, धमाका सिंह, गोबर सिंह और कई दूसरे खलनायक जिनकी कारस्तानियों से चाचा चौधरी अपने ही ढंग निपटते थे।
ताजा अपडेट के लिए Youthens News के Facebook को लाइक करे...