ये हैं दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स की स्टाइलिश वाइफ
दक्षिण अफ्रीका की टीम इन दिनों भारत के टूर पर हैं। आईपीएल के दौरान विदेशी खिलाड़ी भारत में अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड के साथ नजर आते हैं लेकिन इस टूर में द. अफ्रीकी क्रिकेटर्स की वाइफ उनके साथ नहीं हैं। तो आइए जानते हैं इस टूर में शामिल दक्षिण अफ्रीका के पांच क्रिकेटर्स की स्टाइलिश वाइफ के बारें में…
जेपी डुमिनी की वाइफ स्यू डुमिनी
साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर जेपी डुमिनी इन दिनों चर्चा में हैं। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में हुए पहले टी20 मैच के हीरो डुमिनी ने टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली थी। उनकी पत्नी सु डुमिनी ने अगस्त 2015 में बेटी को जन्म दिया था। बेटी को नाम दिया गया है इजाबेला। डुमिनी की पत्नी अपने स्टाइल और ग्लैमर के कारण साउथ अफ्रीका की सबसे चर्चित क्रिकेटर वाइफ हैं। डुमिनी और सु की शादी को 4 साल हो गए हैं।
एबी डिविलियर्स की वाइफ डेनियल स्वर्ट
द. अफ्रीकी के कैप्टन एबी डिविलियर्स इस वक्त दुनिया के नंबर वन बैट्समैन हैं, लेकिन मैदान पर उनकी विस्फोटक पारी से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ में बिल्कुल अलग हैं। जी हां एबी बहुत ही रोमांटिक है। एबी ने 2013 में गर्लफ्रेंड डेनियल स्वर्ट से शादी की थी। इतना ही नहीं एबी ने रोमांटिक अंदाज से डेनी को दुनिया की सबसे रोमांटिक जगह ताजमहल में प्रपोज किया था। हाल ही में डेनी ने एक बच्चे को जन्म दिया है।
एम मोर्केल की वाइफ रोज केली
द. अफ्रीका और आईपीएल के कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक क्रिकेटर एम मोर्केल की वाइफ रोज केली हैं। केली चैनल-9 की रिपोर्टर रही हैं। वह फिटनेस कोच भी हैं।
डु प्लेसिस की वाइफ इमारी
इमरी डु प्लेसिस 2014 में आईपीएल-7 के दौरान इंडिया आ चुकी हैं। प्लेसिस आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के प्लेयर हैं और धोनी इस टीम के कप्तान। आईपीएल में जहां क्रिकेटर्स साथ खेलते हैं वहीं उनकी पत्नियां भी फ्रेंड हैं। आईपीएल-7 के दौरान ही इमारी की धोनी की पत्नी साक्षी और आर. अश्विन की पत्नी प्रीति नारायण से फ्रेंडशिप हुई थी। इमारी शादी से पहले एक कंपनी में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव थीं। प्लेसिस से डेटिंग के समय भी वो जॉब करती रहीं। लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी। इसके पीछे इमारी का कहना था कि वो प्लेसिस के साथ पूरी दुनिया घूमना चाहती हैं। साउथ अफ्रीका की टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान डु प्लेसिस की पत्नी इमारी कुत्तों की बहुत शौकीन हैं। इमारी के पास दो खास कुत्ते हैं, जिन्हें वह खूब प्यार करती हैं।
डेल स्टेन की वाइफ जीन किचमैन
ये हैं डेल स्टेन की वाइफ जीन किचमैन। 29 साल की जीन ऐक्ट्रेस और मॉडल हैं।