ये हैं बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत फीमेल सिंगर्स, जिनकी आवाज का हर कोई दिवाना

पुराने जमाने में फीमेल्स को इतनी फ्रीडम नहीं थीं कि वो कुछ कर सकें, लेकिन अब वो जमाना गया। जी हां अब फीमेल्स को भी फ्रीडम है कि मेल्स से कदम से कदम मिलाकर चल सकें। ऐसे में बदलते समय के साथ म्यूजिक और भी खूबसूरत होता जा रहा है। इसकी वजह बनी हैं म्यूजिक इंडस्ट्री की ये ग्लैमरस सिंगर्स। इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है कि ये ज्यादा खूबसूरत हैं या इनकी आवाज। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी बेहद ग्लैमरस और अट्रैक्टिव सिंगर्स के बारे में…..
नेहा कक्कड़
नेहा जितनी अट्रैक्टिव हैं, उतनी ही अट्रैक्टिव उनकी आवाज भी है। फिर भी, कई बार आप नेहा की सादगी के कायल हो जाएंगे। नेहा ने सेंकण्ड हैंड जवानी, “जादू की झप्पी“ रमैया वास्तामिया, “सनी सनी“ यारियां, “पूरा लंदन ठुमकता“ क्वीन, जैस सुपर हिट सॉन्गस में अपनी आवाज दे चुकीं है। इन सॉन्गस का हर कोई दिवाना है।
कनिका कपूर
उत्तर प्रदेश में जन्मी और लंदन में पली-बड़ी कानिका कूपर ने हाल ही में ऐसे सॉन्गस गए है जो हर पार्टी की शान बन चुके है। जी हां रागिनी एमएमएस-2 का “बेबी डॉल”, रॉय का “चिट्टियां कलाइयां”, या हैप्पी न्यू ईयर का ’लवली’ एक पहेली लीला ’देसी लुक’हो इन सभी सॉन्गस को आवाज दी है कनिका ने। इनकी खूबसूरती के तो कहने ही क्या…
नेहा भसीन
इंडिया के पहले ऑल गर्ल पॉप ग्रुप ’वीवा’ की मेंबर रही मॉडल, सिंगर, सॉन्ग राइटर, परफॉर्मर नेहा भसीन बॉलीवुड की कई फिल्मों के गानों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकीं हैं। इनके सॉन्गस फिल्म फैशन ’कुछ खास’, गुंडे ’अस्सलामे इश्कुम यारा’, मेरे ब्रदर की दुल्हन ’धुनकी धुनकी लागे’ ’जैसी कई फिल्मों में शानदार सॉन्गस गा चुकी हैं।
शेफाली अल्वारेस
पार्टीज के प्लेलिस्ट में हमेशा सबसे ऊपर रहना वाला सॉन्गस तेरा नाम जापदी फिराह, “पार्टी ऑन माइंड”, “सुबह होने न दें” जैसे सुपर हिट सॉन्गस में अपनी आवाज देने वाली शेफाली अल्वारेस ने बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरा है। आप इनका सबसे प्यारा सॉन्ग “ओ गुजारिया” फिल्म क्वीन का सुन सकते हैं।
स्नेहा खानवलकर
एकता कपूर की फिल्म लव, सेक्स और धोखा से अपने करियर की शुरूआत करने वाली स्नेहा ने 2009 की राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म ओए लकी लकी ओए का संगीत देकर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान कायम की। स्नेहा वैसे तो ऑफबीट म्यूजिक डायरेक्टर हैं, लेकिन ’गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में उन्होंने ’काला ते’ और ’मोरा’ जैसे शानदार सॉन्गस को अपनी आवाज भी दी है।
शिल्पा राव
शिल्पा राव देखने में जितनी क्यूट हैं उतनी ही उनके सॉन्गस में सादगी है। अगर आपने फिल्म ’आमिर’ का ’एक लहू..’ गाना सुना है, तो आपको बता दें कि उसे शिल्पा ने ही आवाज दी है। शिल्पा ने ’खुदा जाने ये’ बचना ऐ हसीनों, जब तक है जान ’इश्क सवा’, धूम-3 ’मलंग’, देसी बॉयज ’अल्ला माफ करे’, जैस बॉलीवुड के हिट सॉन्गस में अपना जलवा बिखेर चुकीं हैं।
नीति मोहन
आप इनकी क्यूटनेस पर नहीं जाइए। इनकी आवाज के कारण ही ये सबसे अलग पर्सनैलिटी है। नीति मोहन का नाम उन चुनिंदा सिंगर्स में आता है, जो बेहद कम वक्त में युवाओं के बीच पॉप्युलर हो गई हैं। नीति के नाम पर कई ऐसे सॉन्ग्स हैं, जिन्हें हर सिंगर गाना चाहेगा। नीति की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उनकी आवाज ज्यादातर ऐक्ट्रेसेज को सूट कर रही है। नीति ने ’तूने मारी एंट्री’ गुंडे, ’जिया रे’ जब तक है जान, ’इश्क वाला लव’ स्टूडेंट ऑफ द ईयर, ’कश्मीर तू मैं कन्या कुंवारी’ चैन्नई एक्सप्रेस, जैसे हिट सॉन्ग में अपनी आवाज दी है।
सोना महापात्र
सोना महापात्रा अपनी ’सबसे अगल’ आवाज के लिए दुनियाभर में फेमस हैं। उन्होंने फिल्म ’फुकरे’ में ’अम्बरसरिया’ गाकर अपनी फैन फॉलोइंग कई गुना बढ़ा ली थी। दिलचस्प बात यह है कि सोना एक शानदार स्टेज परफॉर्मर भी हैं। सोना ने ’नैना’ खूबसूरत, जिया लगे ना’ तलाश, दिल आज कल’ पुरानी जींस, जैसे हिट सॉन्गस में अपनी आवाज दी है।
शालमाली खोलगडे
अगर आपने फिल्म ’इश्कजादे’ का ’परेशां’ गाना सुना है तो आपको यह भई जरूर पता होगा कि इसे शालमाली ने ही गाया है। इसके अलावा, इन्होंने ’बलम पिचकारी’ ये जवानी है दिवानी, देसी दारू’ कॉकटेल, लत लग गई’ रेस-2, शनिवार राती ’ मैं तेरा हीरों, डी से डांस’ हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, नाच मेरी जान’ ए बी सी डी-2, डीजे बजेगा तो पप्पू नचेगा’ किस किस को प्यार करू जैस सॉन्गस में अपनी आवाज दी है।
|