ये हैं भारत की टॉप 2 बिजनेस वुमेन
1. इंद्रा नूई
मशहूर पत्रिका फॉर्च्यून ने भारत में जन्मी पेप्सिको की मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंद्रा नूई को दुनिया की सबसे ताकतवर कारोबारी महिलाओं की 2014 की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रखा है. नूई चेन्नई में पैदा हुई थीं. उन्होंने प्राइमरी एजुकेशन होली एन्जिल्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल मद्रास से ली. इसके बाद उन्होंने 1974 में मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स में ग्रेजुएशन किया और भारतीय प्रबंध संस्थान, कलकत्ता (IIM- Calcutta) से 1976 में पीजी किया.
2. नैना लाल किदवई

नैना लाल किदवई पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और भारत की एचएसबीसी बैंक प्रमुख हैं. नैना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में बैचलर डिग्री लेने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंसी का कोर्स किया. उन्होंने हॉर्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है. नैना का मानना है कि जब मुश्किलें बढ़ने लगें तो सोचो-समझो और ऊपर उठकर फिर से कोशिश करो. मशहूर पत्रिका फॉर्च्यून ने दुनिया की सबसे ताकतवर कारोबारी महिलाओं की 2104 की लिस्ट में एचएसबीसी की नैना लाल किदवई को शामिल गया है.