आज के समय में पढ़ाई कोई सरल काम नहीं रह गया है स्कूल लाइफ से लेकर कॉलेज लाइफ तक या फिर किसी कॉम्पिटिशन की तैयारी से लेकर रिसर्च वर्क तक में एक स्टूडेंट की लाइफ काफी बिजी और डिमांडिंग हो गई है। स्टूडेंट्स को हर साल, हर दिन बहुत सी बातें अपने दिमाग में रखनी पड़ती है। ऐसे में टेक्नोलॉजी की हेल्प लेकर स्टूडेंट्स अपनी स्टडी को आसान बना सकते हैं। ऐसे बहुत से एप हैं जो खासकर स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर ही बनाए गए हैं। तो आइए जानते हैं कुछ खास स्टडी एप्स के बारे में जो आपकी स्टडी को बना सकते हैं इजी और इंट्रेस्टिंग…
- अलार्म क्लॉक एक्सट्रीम – एक स्टूडेंट को समय पर सारी क्लासेस और लेक्चर्स अटेंड करने की जरुरत होती है। ऐसे में एक अलार्म होना बहुत जरूरी है जो स्टूडेंट को समय पर जगा दे या अगली क्लास के लिए याद दिला दे। इसके लिए क्लॉक एक्सट्रीम एप सबसे अच्छा ऑप्शन है।
- एवरनोट – स्टडी से रिलेटिड किसी भी काम को याद रखने के लिए ये एप बहुत ही कमाल का है। ये एप आपको सारे जरूरी काम करने के लिए याद दिलाएगा और साथ ही ये एप आपकी एंड्रॉयड डिवाइस को किसी दूसरे डिवाइस के साथ भी जोड़ सकता है। ये एक फ्री एंड्रायड एप है।
- स्टूडेंट प्लानर – ये स्टूडेंट्स के लिए यूजफुल एप्स में से एक है। ये एप स्टूडेंट्स के रोज के एजुकेशनल वर्क्स का लेखा-जोखा रखता है और फिर उन्हें सिंपल प्लानर इंटरफेस पर प्रजेंट करता है। ये एप उन्हें सैमेस्टर को ग्रुप में करने और असाइनमेंट को करने में भी मदद करता है।
- बेंच प्रैप – ये एप एक इंटरैक्टिव लाइब्रेरी कोर्स है, जो ग्रेजुएट और प्रोफेशनल एग्जाम्स की पढ़ाई के लिए अच्छा है। ये एप विशेषकर उन सभी स्टूडेंट्स के लिए यूजफुल है, जो जीएमएटी/एलएसएटी/एमसीए या फिर दूसरे एग्जाम्स की तैयारी में लगे हैं और उन्हें इससे रिलेटिड टेस्ट मटेरियल की जरूरत पड़ती है।
- ड्रॉपबॉक्स – स्टूडेंट्स के लिए ये एप बहुत जरूरी है तकि वो अपने सभी नोट्स एक जगह पर सेव कर सकें और एक फोन में ये स्टोर करना मुश्किल हो जाता है, इस काम के लिए ड्रॉपबॉक्स उपयोगी साबित होता है। ये एप सारे नोट्स, असाइनमेंट, लेक्चर वीडियो आदि को स्टोर करता है और इसे आपकी डिवाइस पर एक्सेस करने की परमिशन देता है।
- रियल कैल – किसी भी स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट के लिए ये सबसे ज्यादा यूजफुल एप्स में से एक है। ये एप एक साइंटिफिक कैलकुलेटर है, जो कैलकुलेशन को बहुत तेजी से करता है। ये बहुत से फीचर के साथ आता है जैसे कि यूनिट कन्वर्सेशन, रिजल्ट हिस्ट्री, पर्सेंटेज, 10 मेमोरिज आदि।
- डिक्शनरी.कॉम – ये नंबर वन डिक्शनरी एप है। इसमें स्टूडेंट्स को 2000000 परिभाषाएं और पर्यायवाची मिल जाएंगे। यह एप उन सभी स्टूडेंट्स के लिए बहुत कारगर है जो रोज नए शब्दों को जानना चाहते हैं। ये ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स के पास होना ही चाहिए।
- गूगल ट्रांसलेट – ये स्टूडेंट्स के लिए एक अन्य फायदेमंद एप है क्योंकि ये टेक्स्ट, वॉइस और 70 से भी ज्यादा भाषाओं को ट्रांसलेट करने की सुविधा देता है। अब आपको विदेशी भाषाओं में लिखे नोट्स के लिए परेशान होने की जरुरत नहीं, क्योंकि अब आपका ट्रांसलेटर हर पल आपके साथ है।
- स्काइप – स्टूडेंट्स लाइफ में फ्री वीडियो कॉल के जरिए फ्रेंड्स के साथ जुडे़ रहने से अच्छी बात और क्या हो सकती है? स्काइप एक ऐसा ही एप है जिसके जरिए आप अपने फ्रेंड्स से वीडियो चैट करके उनके टच में रह सकते हैं। इसका इंटरफेस भी इस्तेमाल करने में बहुत ईजी है।
- गूगल प्ले बुक्स – ये गूगल का एक एंड्रायड एप है जो स्टूडेंट्स को बुक्स रेंट पर अवेलेबल कराता है। गूगल प्ले बुक से ली गई बुक को स्टूडेंट 180 से भी ज्यादा दिनों के लिए अपने पास रख सकता है।