रंगो में गुम होकर अपनी स्किन का ध्यान रख़ना न भूलें
रंगो का त्योहर होली लगभग देश-दुनिया में अलग-अलग तरह से बनाया जाता है और ख़ासकर भारत में इसका क्रेज़ अधिक देखने को मिलता है जिसके चलते स्किन एलर्जी, नाखून और बालों की समस्या हो जाना सामान्य है तो आईये आपकी इस समस्या का समाधान हम करते हैं।
- होली खेलने के दौरान कड़ी धूप के सम्पर्क में आने से बचें जिससे न सिर्फ आपके बाल नमी खो सकते हैं बल्कि बाल झड़ना और रूख़े होने की भी सम्भावनाएं अधिक होती हैं। यदि होली पर आप भी इन दिक्कतो का सामना करते हैं तो होली खेलने से पहले अपने बालों में तेल लगाना न भूलें। रंगो के सम्पर्क में आने के कारण भी आपकी त्वचा संवेदनशील हो सकती है।
- होली खेलने के दौरान जब आप गीले रंगो के सम्पर्क में आएं तो याद रहे होली खेलने से पहले मॉइश्चराइज़र लगाना न भूलें और नहाने के बाद भी मॉश्चराइज़र ज़रूर लगाएं जिससे स्किन में नमी बनी रहे।
- यदि आपकी स्किन पर ऐसा ज़िद्दी रंग चढ़ गया है जो आसानी से न निकले तो इस स्थिति में अपनी स्किन को जोर से न रगड़ें। हो सकता है इससे जलन हो सकती है या चोट लग सकती है। इससे बेहतर है कि आप रंग छुड़ाने के लिए कि्ंलज़र का इस्तमाल करें।
- रंग निकलने के बाद स्किन और बालों में यदि रूखापन हो तो त्वचा पर मॉइस्चराइजर और बालों पर अच्छे ब्रांड वाला सीरम जरूर लगाएं ।
- - Advertisement - -
ताजा अपडेट के लिए Youthens News के फेसबुक पेज को लाइक करें...