Saturday, September 23rd, 2017 12:29:38
Flash

राजमार्ग और जहाजरानी से मिलेगा 50 लाख युवाओं को रोजगार




नई दिल्ली। बेरोजगार युवाओं को अब नौकरी के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। जल्द ही राजमार्ग और जहाजरानी के जरिए 50 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन गड़करी का कहना है कि जल्द ही इन क्षेत्रों में 6 लाख करोड़ रुपए की बड़ी परियोजनाएं शुरू करने की योजना है। जिससे रोजगार बढ़ेंगे।

 

gadkari2

 

गडकरी ने राजमार्ग उपकरण पर आयोजित सम्मेलन में कहा कि इसके अलावा सरकार भारत और श्रीलंका के बीच संपर्क प्रदान करने के लिए 22,000 करोड़ रुपए की परियोजना पर काम कर रही है। जिसके लिए एशियाई विकास बैंक ’एडीबी’ ने धन उपलब्ध कराने की इच्छा जताई है।

उन्होंने कहा, ”हमने सड़क क्षेत्र में 5 लाख करोड़ रुपए और जहाजरानी में एक लाख करोड़ रुपए मूल्य के काम करने का निर्णय किया है। अगले 5 साल में हम देश में कम से कम 50 लाख युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करेंगे।” उन्होंने कहा कि पिछले साल से दोनों ही क्षेत्रों में तेजी दिखनी शुरू हो गई है और नरेंद्र मोदी सरकार पहले ही एक लाख करोड़ रुपए मूल्य की परियोजनाओं का ठेका दे चुकी है।

 

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    You may also like

    No Related

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories