राजस्थान में दबंगों ने दलितों को ट्रैक्टरों से कुचला, तीन की मौत
- - Advertisement - -
जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले में भूमि विवाद के चलते कुछ दबंगों ने 3 दलितों को ट्रैक्टरों से कुचल दिया। इस घटना में महिलाओं समेत कई अन्य भी घायल हो गए हैं। जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। दबंगों के डर से सैकड़ों दलितों ने अपना घर छोड़ दिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार मामला डांगवा का है। यहां के जाट समुदाय और दलितों के बीच दशकों पुराना भूमि विवाद चल रहा है। इस बृहस्पतिवार को दलितों की तरफ से की गई गोलीबारी में एक रसूखदार व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसके बाद कई दलितों को ट्रैक्टरों से कुचल दिया गया। जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई और महिलाओं समेत कई अन्य घायल हो गए। इस दौरान दलित महिलाओं से बदसलूकी भी की गई। माना जा रहा है कि इस पूरे कृत्य के पीछे जाट समुदाय के लोगों का हाथ है।
हमलावारों ने अस्पताल में किया हंगामा
अजमेर के मेरता सिटी स्थित एक अस्पताल में शुक्रवार को सैकड़ों हमलावार पहुंच गए। हमलावरों ने यहां खूब हंगामा किया और डॉक्टरों को घायलों का इलाज करने से रोकने की कोशिश की। इस अस्पताल में 6 दलित महिलाएं अपना इलाज करवा रही हैं। दबंगों ने इनके साथ मारपीट और बदसलूकी भी की थी।
अंतिम संस्कार के लिए पुलिस बल तैनात
मारे गए तीनों दलितों के अंतिम संस्कार के मद्देनजर क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जयपुर से 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डांगवा और उसके आसपास के गांवों में रहने वाले सैकड़ों दलित परिवारों में दशहत का माहौल कायम है। बहुत से परिवार अपना घर छोड़कर अन्यत्र चले गए हैं।
अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई
पुलिस के अनुसार इस क्षेत्र में सन् 1964 से भूमि विवाद चला आ रहा है। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
- - Advertisement - -