रितेश देशमुख की फिल्म “बैंक चोर” भारत में पहली बार 16 D में होगी रिलीज
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख की फिल्म बैंक चोर जून में रिलीज होने वाली है। ये भारत की पहली 16 डी फिल्म है और इसे देखना कितना रोमांचक होगा ये कहने की जरूरत नहीं है। 3डी फिल्में देखना जितना मनेारंजक होता है उससे ज्यादा कहीं बैंक चोर 16 डी देखने में होगा। इस कॉमेडी फिल्म के लीड एक्टर रितेश देशमुख हैं। यशराज प्रोडक्शन की इस फिल्म में रितेश के अलावा विवेक ओबरॉय और रेहा चक्रवती भी नजर आएंगे। फिल्म बैंक रॉबरी पर आधारित है।
इस फिल्म में तीनों अभिनेता चोर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म के पोस्टर में रितेश देशमुख अपने हाथों में बंदूक लिए दिख रहे हैं और उनके दोनों तरफ घोड़े और हाथी का मास्क पहने हुए दो शख्स के भी हाथों में बंदूक है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इस फिल्म का पोस्टर पोस्ट किया है। मीडिया के अनुसार पहले ये फिल्म कपिल शर्मा को ऑफर की गई थी। इस फिल्म का निर्देशन बंपी ने किया है। 16 जून को सिनेमाघरों में ये रिलीज होगी।
- - Advertisement - -