रूल्स पढ़ें, फिर यूज करें ब्यूटी प्रोडक्ट्स
स्किन को शाइनी और ब्यूटीफुल दिखाने के लिए हर महिला किसी न किसी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का यूज करती ही है, लेकिन उस पर लिखे गए रूल्स पर कभी गौर नहीं करतीं। आमतौर पर सभी महिलाएं प्रोडक्ट के रूल्स पढ़े बिना ही यूज कर लेती हैं। मसलन, मॉश्चुराइजर या फेस स्क्रब का ट्यूब खोलते ही हाथों में उसकी कुछ मात्रा निकालती हैं और सीधे चेहरे पर लगा लेती हैं। लेकिन हर ब्यूटी प्रोडक्ट के इस्तेमाल करने का सही तरीका जानना बेहद जरूरी है, ताकि आपको उसका सही फायदा मिले। ब्यूटी एक्सपर्ट गुलनाज जावेद बता रही हैं स्किन केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल का सही तरीका ।
क्लींजर-
क्लींजर यूज करना का कोई रूल नहीं है। इसलिए पैक पर लिखे गए रूल्स को ही फॉलो करें। जहां नॉन-फोमिंग क्लींजर , सूखी स्किन पर लगाने चाहिए, वहीं फोमिंग क्लींजर हल्की गीली स्किन पर लगाए जा सकते हैं। उंगलियों से थपथपाते हुए ही क्लींजर लगाएं। नॉन-फोमिंग क्लींजर को लगाते समय हाथों को गोलाई में घुमाते हुए हल्का मसाज करना चाहिए।
टोनर-
कॉटन बॉल मे थोड़ा सा टोनर लेकर गोलाई में घु़माते हुए चेहरे व गर्दन पर लगाएं। याद रखें कि होठों और आंखों के चारों तरफ टोनर न लगने पाए।
मॉश्चुराइजर-
चेहरे को मॉश्चुराइजर की सिर्फ पांच बूंद की जरूरत होती है। एक चिन, एक गर्दन, एक माथे और दो बूंद गालों के लिए। हाथों को गोलाई में घुमाते हुए इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर फै लाएं।
सनस्क्रीन-
एक बॉडी स्पैक्ट्रम सनस्क्रीन लें, जो आपको यूवी और यूवीबी दोनों से सेफ रखे। जिसमें सन प्रोटेक्शन फैक्टर कम से कम 30 होना चाहिए। बाहर निकलने से 30 मिनट पहले ही सनस्क्रीन लगाएं।
एक्सफोलिएटर-
हल्की नम त्वचा पर एक्सफोलिएटर लगाना बेस्ट होता है। हाथों को हल्का घुमाते हुए लगाएं। आंखों के आसपास का हिस्सा छोड़कर लगाएं। अच्छी तरह पानी डालकर साफ करें।
फेस मास्क-
हमेशा साफ और सूखी स्किन पर ही फेस मास्क लगाना चाहिए। मास्क हटाते समय स्किन को रगडऩे से बचें। अगर मास्क हटाने में परेशानी आ रही हो तो थोड़ा सा क्लींजर लगाकर ब्लैंड करें। फिर गुनगुने पानी से धो लें।